Tata Harrier के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, नया लुक और दमदार फीचर्स से है लैस
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Tata Harrier Adventure X और Adventure X+ वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ये नए वेरिएंट पिछले Adventure ट्रिम की जगह लेंगे और इनकी कीमत पुराने वेरिएंट से कम है। इनमें विशेष एक्सटीरियर और इंटीरियर दिए गए हैं। Adventure X में सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर और डुअल-टोन इंटीरियर है जबकि Adventure X+ में अतिरिक्त रियर डिस्क ब्रेक और ADAS सूट है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने Tata Harrier Adventure X और Adventure X+ वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इन दोनों नए वेरिएंट को पिछले Adventure ट्रिम की जगह पर लेकर आया गया है, जो पहले Adventure+ और Adventure+ A के रूप में ऑफर किए जाते थे। इन दोनों नए वेरिएंट की कीमत उन दोनों वेरिएंट से कम है, जिनकी जगह पर इन्हें लेकर आया गया है। इन दोनों को लाइनअप से अलग दिखाने के लिए खास एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया गया है। आइए टाटा हैरियर एडवेंचर X और एडवेंचर X+ वेरिएंट के बारे में विस्तार में जानते हैं।
Tata Harrier Adventure X के फीचर्स
.jpg)
Adventure X वेरिएंट को निचले हैरियर वेरिएंट्स के अलग दिखाने के लिए, इन्हें सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर कलर के साथ-शात एक स्पेशल डुअल-टोन ब्लैक और टैन इंटीरियर थीम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑटो वाइपर दिया गया है। बाकी फीचर्स के रूप में 17-इंच के अलॉय व्हील और पैनोरमिक सनरूफ से लेकर 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच का टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6 एयरबैग तक दिए गए हैं।
Tata Harrier Adventure X+ के फीचर्स
नए हैरियर एडवेंचर X+ वेरिएंट में एडवेंचर X के फीचर्स के अलावा रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक लेवल 2 ADAS सूट को भी शामिल किया गया है। इस नए वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय और फ्रंट पार्किंग सेंसर नहीं दिया गया है, जो पुराने एडवेंचर+ और एडवेंचर+ ए वेरिएंट में मिलते थे।
Tata Harrier Adventure X और Adventure X+ की कीमत
Personas | शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये में) |
---|---|
स्मार्ट | 14,99,990 |
प्योर X | 17,99,000 |
एडवेंचर X | 18,99,000 |
एडवेंचर X+ | 19,34,000 |
फियरलेस X | 22,34,000 |
फियरलेस X+ | 24,44,000 |
नए हैरियर एडवेंचर X को 18.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि एडवेंचर X+ वेरिएंट को 19.34 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इन वेरिएंट की कीमत पुराने एडवेंचर ट्रिम्स से 55,000 रुपये कम है। बाकी हाई-स्पेसिफिक वेरिएंट की तरह ही नए एडवेंचर X ट्रिम्स को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। बाकी पूरी लाइन-अप में 170hp की पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।