Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Verna का नया वेरिएंट लॉन्च, नए फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:40 PM (IST)

    हुंडई इंडिया ने Hyundai Verna का नया SX+ वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट मैनुअल और iVT ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमें बॉस प्रीमियम साउंड सिस्टम लेदर सीट अपहोल्स्ट्री फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। 1.5 MPi MT वेरिएंट की कीमत 1379300 रुपये और 1.5 MPi iVT की कीमत 1504300 रुपये है।

    Hero Image
    Hyundai Verna का नया SX+ वेरिएंट लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई इंडिया ने अल्काजार के बाद अब Hyundai Verna का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद Verna का लाइनअप पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है। कंपनी ने Verna का SX+ वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस किया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Verna के नए वेरिएंट को किन फीचर्स के साथ लैस किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Verna SX+ वेरिएंट

    हुंडई वरना SX+ वेरिएंट को दोनों मैनुअल और iVT ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से लोगों को अब इसमें ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। इस वेरिएंट को न केवल स्टाइलिश और स्पेसियसस है, बल्कि इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स भी दिया गया है, जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाते हैं।

    SX+ वेरिएंट के फीचर्स

    इसमें बॉस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर), लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलईडी हेडलैम्प्स और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं। यह न केवल लुक और परफॉर्मेंस में शानदार है, बल्कि इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है, जो इसे सुरक्षा के मामले में भी टॉप क्लास बनाती है।

    कितनी है कीमत?

    Hyundai Verna SX+ वेरिएंट के 1.5 MPi MT की एक्स-शोरूम कीमत 13,79,300 रुपये और 1.5 MPi iVT की एक्स-शोरूम कीमत 15,04,300 रुपये है।

    वायर्ड टू वायरलेस एडॉप्टर

    हुंडई ने अपना नया वायर्ड टू वायरलेस एडाप्टर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी इसमें दिया गया है, जिससे फीचर्स को इस्तेमाल करना पहले से ज्यादा आसान होगा। चाहे मैप नेविगेट करना हो या म्यूजिक स्ट्रीम करना हो, वायरलेस एडाप्टर यूजर को गाड़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए सीधा अपने पसंदीदा मोबाइल एप तक पहुंचा देगा। यह नई तकनीक हुंडई की डिजिटल और कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाती है, जो भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करती है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Alcazar के कई वेरिएंट हुए लॉन्च, सनरूफ समेत कई प्रीमियम फीचर्स से है लैस