Hyundai Alcazar के कई वेरिएंट हुए लॉन्च, सनरूफ समेत कई प्रीमियम फीचर्स से है लैस
हुंडई ने Alcazar को नए कॉर्पोरेट ट्रिम के साथ भारत में पेश किया है। यह नया ट्रिम मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध है। Alcazar के डीजल वेरिएंट में अब पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा जो पहले केवल पेट्रोल वेरिएंट में था। नए कॉर्पोरेट ट्रिम में एलईडी हेडलैंप 17-इंच अलॉय डुअल-जोन एसी और 10.25-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स हैं। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Alcazar को नए कॉर्पोरेट ट्रिम के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस नए कॉर्पोरेट ट्रिम को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लेकर आया गया है। अल्काजार को नया अपडेट मिलने के साथ ही अब इसके डीजल वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जिसकी वजह से इसका डीजल वेरिएंट पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Hyundai Alcazar के नए कॉर्पोरेट ट्रिम में क्या नए फीचर्स दिए गए हैं?
Hyundai Alcazar नए वेरिएंट में क्या मिला?
अभी तक पैनोरमिक सनरूफ Hyundai Alcazar के केवल पेट्रोल वेरिएंट में मिलता था, जो दूसरे बेस प्रेस्टीज ट्रिम से मिलता था। अब इसके डीजल वेरिएंट को भी पैनोरमिक सनरूफ दे दिया गया है। इसके डीजल वेरिएंट को पैनोरमिक सनरूफ से लैस होने के बाद यह पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। अब लोगों को इसमें सनरूफ पाने के लिए केवल पेट्रोल वेरिएंट पर निर्भर नहीं रहना होगा, वह अब डीजल वेरिएंट को भी खरीद सकते हैं।
Hyundai Alcazar को ये फीचर्स मिले
भारतीय ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ काफी पसंद है, जिसे देखते हुए हुंडई ने अल्काजार के डीजल वेरिएंट को सनरूफ से लैस किया है। नया कॉर्पोरेट ट्रिम को प्रेस्टीज और प्लेटिनम ट्रिम के बीच रखा गया है। इसे पैनोरमिक सनरूफ के अलावा, एलईडी हेडलैंप, 17-इंच अलॉय, डुअल-जोन एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग और ESC से भी लैस किया है।
Hyundai Alcazar का इंजन
इसे 1.5-लीटर के डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 116 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पहले यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता था, अब इसे 6-स्पीड AT गियरबॉक्स से भी लैस कर दिया गया है।
Hyundai Alcazar का नया पेट्रोल-DCT वेरिएंट
Alcazar के डीजल वर्जन को अपडेट करने के साथ ही इसका नया पेट्रोल-DCT वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है। इसे 2.30 लाख रुपये तक और ज्यादा किफायती बनाया गया है। पहले इसे प्लेटिनम ट्रिम पर पेश किया जाता था, जिसकी कीमत 20.94 लाख रुपये से शुरू होती है। नया DCT गियरबॉक्स 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 160 hp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Alcazar की कीमत
Hyundai Alcazar नया वेरिएंट (एक्स-शोरूम कीमत, रुपये में) | |
---|---|
वेरिएंट | कीमत |
Alcazar Corporate Diesel 7-str | 17.87 लाख |
Alcazar Corporate Diesel AT 7-str | 19.29 लाख |
Alcazar Prestige Petrol DCT 7-str | 18.64 लाख |
हुंडई अल्काजार कॉर्पोरेट की कीमत को प्रेस्टीज से 65,000 रुपये ज्यादा है। यह वेरिएंट DCT मैनुअल गियरबॉक्स से 1.42 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।
यह भी पढ़ें- Tata Harrier EV हुई भारत में Launch, 627 KM रेंज के साथ मिले बेहतरीन फीचर्स, 21.49 लाख से शुरू होगी कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।