Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV हुई भारत में Launch, 627 KM रेंज के साथ मिले बेहतरीन फीचर्स, 21.49 लाख से शुरू होगी कीमत

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    Tata Harrier EV launch भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से तीन जून 2025 को नई Electric SUV Tata Harrier EV को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tata Harrier EV को किस कीमत, फीचर्स और रेंज के साथ लॉन्‍च किया गया। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी के तौर पर Tata Harrier EV को लॉन्‍च (Tata Harrier EV launch) कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी रेंज के साथ एसयूवी को लॉन्‍च किया गया है। किस कीमत पर इस एसयूवी को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Tata Harrier EV

    टाटा मोटर्स की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Tata Harrier EV को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता ने इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, साथ ही इस एसयूवी को बड़ी रेंज के साथ लॉन्‍च किया गया है। एसयूवी को नए प्‍लेटफॉर्म Actiev+ के साथ बनाया गया है।

    कितनी मिलेगी रेंज

    एसयूवी में बैटरी को दो विकल्‍प के साथ लाया गया है। इसमें 65 और 75 kWh क्षमता की बैटरी के विकल्‍प को दिया गया है। जिससे इसे 627 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। एसयूवी को 120 kW फास्‍ट चार्ज से 20 से 80 फीसदी चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है। 15 मिनट के फास्‍ट चार्ज से 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है।  एसयूवी में ड्यूल मोटर को दिया गया है। जिससे इसे 238 पीएस की पावर और 504 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी की दोनों बैटरी को एडवांस कूलिंग सिस्‍टम के साथ ऑफर किया गया है, जिससे बैटरी के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। एसयूवी को 6.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल की जा सकती है। 

    एसयूवी में अल्‍ट्रा ग्‍लाइड सस्‍पेंशन को दिया गया है, जिससे खराब सड़कों पर भी इस एसयूवी को चलाते हुए केबिन में गढ्डे महसूस नहीं होते। साथ ही इसमें QWD तकनीक को दिया गया है जिससे इसे किसी भी तरह की सड़क पर चलाया जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Tata Harrier EV में कई बेहतरीन फीचर्स (Tata Harrier EV Features) को दिया गया है। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर दिए गए हैं। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 36.9 सेमी QLED इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ड्यूल जोन टेंपरेचर मोड्स, एंबिएंट लाइट्स, ऑटो पार्क सिस्‍टम, की-लैस एंट्री, फोन एक्‍सेस एंट्री, 540 डिग्री सराउंड व्‍यू सिस्‍टम, E-iRVM, जेबीएल ऑडियो सिस्‍टम,एंड्राइड ऑटो, कार प्‍ले, छह टैरेन मोड्स नॉर्मल, मड, रॉक क्रॉल, सैंड, स्‍नो/ग्रास और कस्‍टम मोड्स, 22 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS, OTA, इन कार पेमेंट, रेंज पॉलिगॉन, OTA अपडेट, V2L, V2V, Arcade में 25 से ज्‍यादा एप, चार साल कनेक्टिड कार फीचर्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पावर बॉस मोड, फ्रंट पावर्ड सीट्स, 502 से 999 लीटर बूट स्‍पेस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। 

    कितनी है कीमत

    एसयूवी को चार रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया गया है। जिसके साथ ही Stealth Edition को भी लॉन्‍च किया गया है। Tata Harrier EV को भारतीय बाजार में 21.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्‍ट्री एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च (Tata Harrier EV Price in India) कर दिया गया है। एसयूवी की बैटरी को लाइफटाइम किलोमीटर वारंटी के साथ ऑफर किया गया है। 13 और 14 जून को क्‍वाड डे रखा गया है और दो जुलाई 2025 से इसके लिए बुकिंग को शुरू किया जाएगा। 

    किनसे है मुकाबला

    टाटा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Mahindra BE6 और Mahindra XEV9e से चुनौती मिलती है। इसके साथ ही इस एसयूवी को BYD Atto 3 से भी चुनौती मिलेगी।