Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-AMG C43 coupe स्टालिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Mar 2019 08:12 AM (IST)

    Mercedes-AMG C43 coupe भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसमें कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

    Mercedes-AMG C43 coupe स्टालिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mercedes-Benz ने अपनी AMG C43 coupe को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जर्मनी की लग्जरी कार ब्रैंड Mercedes-Benz ने अपनी फेसलिफ्ट कूपे वर्जन C43 AMG की 75 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। Mercedes-AMG C43 Coupe फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे कंपनी ने ग्लोबली पिछले साल ही पेश कर दिया था। दो-दरवाजे वाली यह कूपे C-Class फ्लेटफॉर्म पर काम करेगी। यह कंपनी कि इस साल दूसरी नई कार है। Mercedes-Benz ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो इस साल भारत में 10 नई कारों को लॉन्च करेगी। V Class इस साल लॉन्च हुई Mercedes-Benz की सबसे पहली कार थी। कंपनी ने इसे जनवरी महीने में लॉन्च किया था 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉर्मेंस

    Mercedes-AMG C43 कूपे में पावर के लिए 3.0-लीटर V6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 385 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस कार में पहले के मुकाबले 23 bhp पावर को बढ़ाया गया है। AMG-टर्न्ड मोटर 520 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।

    नए फीचर्स

    नए फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में नई एएमजी रेडिएटर ग्रिल, ट्विन सिल्वर क्रोम स्लेट, रिडिजाइन एलईडी हैडलैंप्स, 19 इंच के मल्टी-स्पॉक एएमजी एलॉय व्हील दिए गए हैं। रियर की बात की जाए तो इसमें ट्विन टेल लैंप दी गई है। 2019 मॉडल मर्सिडीज की इस कार का इंटीरियर काफी शानदार है, इसमें टच कंट्रोल बटन, हेड अप डिस्प्ले, एएमजी परफॉर्मेंस सीट, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

    ट्रांसमिशन

    Mercedes-AMG C43 कूपे का इंजन AMG स्पीडस्विफ्ट TCT 9G ट्रांसमिशन से लैस है, जिसे रियर बाइस्ड AMG परफॉर्मेंस 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव से मदद मिलती है।

    टॉप स्पीड

    Mercedes-AMG C43 कूपे की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। C-Class AMG केवल 4.7 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

    मोड्स

    Mercedes-AMG C43 कूपे में कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस के साथ शामिल किए गए नए इंडीविजुअल और स्लिपरी मोड्स भी शामिल हैं।

    मुकाबला

    Mercedes-Benz-AMG C43 Coupe का भारतीय बाजार में Audi S5 Coupe और BMW M2 कॉम्पिटिशन से मुकाबला होगा।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम