Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए फीचर्स और छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ लॉन्‍च हुई Maruti Suzuki 2025 Grand Vitara S CNG, कीमत 13.48 लाख रुपये से शुरू

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:59 PM (IST)

    2025 Grand Vitara S CNG Maruti Suzuki की ओर से मिड साइज एसयूवी Maruti 2025 Grand Vitara के CNG वर्जन को अपडेट के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एसयूवी में अपडेट के साथ किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। किस तरह के सेफ्टी फीचर्स को इसमें अपडेट किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti 2025 Grand Vitara को मिली छह एयरबैग की सुरक्षा, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Maruti 2025 Grand Vitara की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के सीएनजी वर्जन को कई नए फीचर्स और छह एयरबैग सेफ्टी के साथ लॉन्‍च किया है। अब इसमें किस तरह के फीचर्स मिल रहे हैं और किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट के साथ लॉन्‍च हुई Maruti 2025 Grand Vitara CNG

    मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा एसयूवी के सीएनजी वर्जन को अपडेट के साथ लॉन्‍च (Maruti Suzuki CNG SUV) कर दिया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ लॉन्‍च कर दिया है। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    मारुति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2025 ग्रैंड विटारा सीएनजी में 2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो प्यूरिफायर, वायरलेस कनेक्टिविटी और स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लेरियन का प्रीमियम साउंड सिस्टम , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग डॉक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, 60:40 स्प्लिट के साथ रिक्लाइनिंग रियर सीट, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, सुजुकी कनेक्ट जैसे कई फीचर्स (2025 Grand Vitara S CNG features) को दिया गया है।

    कितनी है सुरक्षित

    एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग के साथ ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईबीडी, एबीएस, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, चाइल्‍ड सीट रेस्‍ट्रेंट सिस्‍टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स (2025 Grand Vitara safety specs) को दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    मारुत‍ि सुजुकी इंडिया में मार्केटिंग और सेल्‍स के एसईओ पार्थो बनर्जी ने कहा कि नई 2025 ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी मानक के रूप में 6 एयरबैग की शुरूआत के साथ-साथ नई सुविधा और सुरक्षा की एक सीरीज ऑफर करती है। हमारे नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल जेट डुअल VVT इंजन के साथ यह  एसयूवी अपने शानदार ड्राइविंग अनुभव से समझौता किए बिना बेहतरीन ईंधन-दक्षता प्रदान करती है।

    कितनी है कीमत

    मारुति 2025 ग्रैंड विटारा के सीएनजी वर्जन में दो वेरिएंट के विकल्‍प ऑफर किए गए हैं। इसमें डेल्‍टा सीएनजी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.48 लाख रुपये रखी गई है। इसके जेटा वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.62 लाख रुपये रखी गई है।