Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV300 का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च, कीमत Rs 11.50 लाख से शुरू

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jul 2019 08:50 AM (IST)

    Mahindra XUV300 को भारतीय बाजार में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) विकल्प के साथ लॉन्च कर दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mahindra XUV300 का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च, कीमत Rs 11.50 लाख से शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV300 को भारतीय बाजार में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) विकल्प के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें ऑटो शिफ्ट टेक्नोलॉजी दी है। यह वेरिएंट सिर्फ W8 और W8 (O) डीजल वेरिएंट्स में उपलब्ध है। महिंद्रा XUV300 AMT की कीमत 11.50 लाख रुपये और 12.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, जो कि मैनुअल विकल्प से करीब 55,000 रुपये महंगी है। मौजूदा AMT यूनिट सिर्फ डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है और यह सभी महिंद्रा डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Mahindra XUV300 AMT वेरिएंट्स तीन कलर्स - Pearl White, Aquamarine और Red Rage में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV300 AMT में कंपनी का नया 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 115 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। महिंद्रा का कहना है कि AMT वर्जन विशेष रूप से शहर के ग्राहकों और महिलाओं सहित उभरते बाजार क्षेत्रों को खुश करेगा, जो स्टार्ट-स्टॉप ट्रैफिक की स्थिति में एक ऑटोमैटिक की सुविधा की सराहना करते हैं।

    11.35 लाख रुपये से 12.54 लाख रुपये के बीच में महिंद्रा XUV300 AMT एक हैवी प्रीमियम गाड़ी है। अगर तुलना करें तो, Maruti Suzuki Vitara Brezza AMT की कीमत 8.69 लाख से 10.42 लाख रुपये के बीच है, और Tata Nexon AMT के पेट्रोल और डीजल दोनों ट्रिम्स की कीमत 7.94 लाख से 11.01 लाख रुपये तक है, तो XUV300 की कीमत इन दोनों ही गाड़ियों से काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं, Hyundai की कनेक्टेड एसयूवी Venue भी बेहतर DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है, जो सिर्फ पेट्रोल में है और इसकी कीमत 9.35 लाख से 11.10 लाख रुपये है, जो कि XUV300 AMT से करीब 2 लाख रुपये सस्ती है।

    यह भी पढ़ें:

    मात्र 2999 रुपये देकर घर ले जाएं TVS की यह बाइक, देगी 67 kmpl का माइलेज

    Hyundai Kona से लेकर MG eZS तक, ये 5 इलेक्ट्रिक कारें भारत में होने वाली हैं लॉन्च