Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 2999 रुपये देकर घर ले जाएं TVS की यह बाइक, देगी 67 kmpl का माइलेज

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jul 2019 08:25 AM (IST)

    पिछले साल ही TVS XL100 Heavy Duty नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था और इसे i-Touchstart नाम दिया गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    मात्र 2999 रुपये देकर घर ले जाएं TVS की यह बाइक, देगी 67 kmpl का माइलेज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम TVS की एक ऐसे टू-व्हीलर की बात करने जा रहे हैं, जो न केवल दमदार है बल्कि इसे हर तरह के रास्तों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होती है, जो ज्यादा लोड कैरी करते हैं। खासकर, इसे लोग अपने व्यापार के लिए इस्तेमाल करते हैं और इतना ही नहीं TVS की इस बाइक को चलाना काफी आसान है। TVS की यह पॉपुलर बाइक है। खैर, इसे बाइक क्यों कह रहे हैं, टेक्निकली इसे मोपेड कहा जाता है और यह मोपेड सेगमेंट में ही आती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं TVS XL100 हैवी ड्यूटी की। पिछले साल ही इसे नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था और इसे TVS XL100 Heavy Duty 'i-Touchstart' नाम दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS की यह मोपेड सेल्फ स्टार्ट के साथ आती है और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसलिए इसकी सवारी करना काफी आसान है। कंपनी ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है ताकि इसपर ज्यादा से ज्यादा सामान लोड किया जा सके। इसकी बॉडी काफी मजबूत है और इसकी पेलोड क्षमता 130 किलोग्राम की है जबकि इसका वजन 80 किलोग्राम है।

    इंजन की बात की जाए तो इसमें 99.7 CC का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगा है 4 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 67 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल हाइड्रोलिक शोक्स लगे हैं। इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है।

    सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों विकल्प के चलते TVS XL की कीमत 29,999 रुपये से लेकर 39,600 रुपये तक जाती है और इसमें आपको कई वेरिएंट भी मिलेंगे। ग्राहक इस बाइक को कम डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं, जी हां, कंपनी ने इस बाइक पर 2,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर दिया है।

    यह भी पढ़ें:

    Hyundai Kona से लेकर MG eZS तक, ये 5 इलेक्ट्रिक कारें भारत में होने वाली हैं लॉन्च

    Bajaj CT 110 को कंपनी ने चुपचाप किया लॉन्च, कीमत Rs 37997