Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj CT 110 को कंपनी ने चुपचाप किया लॉन्च, कीमत Rs 37997

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 12:34 PM (IST)

    Bajaj Auto ने चुपचाप अपनी CT 110 को भारत में लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 37997 रुपये रखी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bajaj CT 110 को कंपनी ने चुपचाप किया लॉन्च, कीमत Rs 37997

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto ने चुपचाप अपनी CT 110 को भारत में लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसके सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये और सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 44,352 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ टैंक पैड्स, नए ग्राफिक्स, ब्लैक्ड आउट इंजन, हैंडलबार और ग्रैब-रेल्स के साथ एक रंगा हुआ वाइजर और एक बड़ी सीट दी है। इसके अलावा CT 110 में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और पीछे देखने वाले मिरर पर रबर कवर्स दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ा अपडेट कंपनी ने Bajaj CT 110 में Platina 110 वाला 115 cc DTS-i इंजन दिया है, जो 8.6 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। यह गियरबॉक्स 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj ने इसकी आधिकारिक रूप से डिलीवरी शुरू नहीं की है, लेकिन CT 110 की यूनिट्स प्लांट से देशभर में मौजूद दूसरे डीलरशिप्स पर भेजी जा रही है। CT 110 को CT 100 और Platina 100 के बीच पॉजिशन किया जाएगा और इसमें पहले से ज्यादा पावर और स्टाइल दिया गया है।

    इंजन के अलावा Bajaj CT 110 में समान टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स दिए हैं। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में डिस्क ब्रेक्स तो नहीं दिए हैं, लेकिन इसमें सुरक्षा के लिए एंटी-स्किड ब्रेक्स शामिल किए गए हैं, जिसे बजाज का कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम भी कहा जाता है। बजाज CT 110 का मुकाबला Hero HF Deluxe और TVS Sport से होगा।

    यह भी पढ़ें:

    Tata Harrier डुअल टोन कलर विकल्प के साथ हुई लॉन्च, कीमत Rs 16.76 लाख

    BMW से Land Rover तक, मिल रही मारुति ब्रेजा से भी सस्ती लग्जरी कारें