BMW से Land Rover तक, मिल रही मारुति ब्रेजा से भी सस्ती लग्जरी कारें
BMW Land Rover और दूसरे ब्रांडों की लग्जरी कारें मारुति ब्रेजा से भी सस्ती मिल रही हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले कुछ वर्षों में यूज्ड कार बाजार में कई गुना वृद्धि देखी गई है। बाजार में सस्ते के लिए कई बड़े सगमेंट की कारें मौजूद हैं और ऐसे में BMW, Land Rover और दूसरे ब्रांडों की लग्जरी कारों को चुन सकते हैं। आज हम आपके लिए अपनी इस खबर में कुछ लग्जरी मॉडल्स लेकर आए हैं, जो नई Maruti Suzuki Dzire और Brezza से कीमत में सस्ती नजर आ रही हैं। बता दें, इसके लिए My Country My Ride ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह BabaCars की गाड़ियों के बारे में बता रहा है, जो सेकंड हैंड कारों की बिक्री करती है।
2012 BMW 320d
कीमत - Rs 8.90 लाख
BMW 320d भारत में बेस्ट-सेलिंग कारों में से एक है। इस सेडान में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। यह 6th जनरेशन F30 है जिसे देश में 29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। इस कार में 2.0 लीटर ट्विनपावर टर्बोचार्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 254 Bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह CKD वर्जन था और इसे स्टैंडर्ड iDrive के नाम से जाना जाता है।
2011 Jaguar XF S
कीमत - Rs 15.90 लाख
Jaguar XF S एक क्लासी सेडान है जिसका डिजाइन और आकार काफी पसंद किया गया था। इस कार में फीचर्स के तौर पर सनरूफ, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 7 एयरबैग्स सिस्टम दिए गए हैं। यह डीजल वर्जन है और यह 3.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 274bhp की पावर जनरेट करती है।
2013 Mercedes-Benz C-Class C220
कीमत - Rs 13.90 लाख
Mercedes-Benz C-Class अपने कॉम्पैक्ट डायमेंशन और आक्रामक लुक्स के चलते काफी पॉपुलर कार साबित हुई। इस C220 में डुअल-जोन AC, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, लैदर सीटें और कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डीजल इंजन और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
2012 Land Rover Freelander2
कीमत - Rs 11.75 लाख
यह 2012 Land Rover Freelander 2 SE है, जो ओडोमीटर के हिसाब से 96,000 km तक चल चुकी है और यह Jeep Compass से भी सस्ती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पोस्ट के मुताबिक इस कार में ब्रांड न्यू टायर्स और कंप्लीट इंश्योरेंस कवर दिया गया है। इतना ही नहीं पोस्ट के मुताबिक यह Freelander 2 SE सिंगल ओनर कार है। इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 147.5 bhp की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
2012 Audi Q7
कीमत - Rs 18.5 लाख
Audi Q7 ब्रांड की एक फ्लैगशिप एसयूवी है और इसे लंबे समय तक सेलिब्रिटी और हाई-प्रोफाइल बिजनेसमेन अपने पास रखना पसंद करते हैं। अगर हम इसी विशेष वर्जन की बात करें तो Audi Q7 को एक बेस्ट-लुकिंग जनरेशन बताया जा रहा है। Audi Q7 में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। हालांकि, यहां दिखाए गए दोनों वाहनों में डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।