Hyundai Kona टेस्टिंग के दौरान आई नजर, लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुई लिस्ट
Hyundai India भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Kona लॉन्च करने जा रही है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai India भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Kona लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी द्वारा पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे इस महीने 9 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक Kona की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा Hyundai ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूछताछ का एक टैब दिया है। नई Hyundai Kona की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री पहले से ही हो रही है और इसे भारत में CBU के जरिए बेचा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। हालांकि, यह तय नहीं हुआ है कि कंपनी भारत में इसका कौनसा वेरिएंट लॉन्च करेगी।
Hyundai Kona EV के बेस वेरिएंट में 39.2 kWh की बैटरी दी जाएगी जो 300 km तक की रेंज देगी। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा। 39.2kWh बैटरी पैक 134PS की पावर और 335Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बेस वेरिएंट को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 9.3 सेकंड का वक्त लगेगा। इसके अलावा कंपनी ने Kona में ज्यादा पावरफुल 64 kWh की बैटरी भी दी है, जो 204 PS की पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगेगा। Hyundai Kona EV में हाई-परफॉर्मेंस 1000 kW DC फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से बैटरी लेवल को 80 फीसद चार्ज होने में 54 मिनट का समय लगता है।
माना जा रहा है भारतीय बाजार में Hyundai Kona का सिर्फ बेस वेरिएंट ही उतारा जाएगा। ऊंचे वेरिएंट की कीमत काफी ज्यादा होगी जिसके चलते ग्राहकों को ब्रांड की ओर आकर्षित करना मुश्किल होगा। हालांकि, भविष्य में Hyundai अपनी Kona का ज्यादा पावरफुल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है भारतीय बाजार में जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो यह कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।