Move to Jagran APP

Hyundai Kona से लेकर MG eZS तक, ये 5 इलेक्ट्रिक कारें भारत में होने वाली हैं लॉन्च

Hyundai Kona के अलावा भारतीय बाजार में MG Motor Mahindra Maruti Suzuki और Renault भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना बना रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 02 Jul 2019 01:36 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 08:24 AM (IST)
Hyundai Kona से लेकर MG eZS तक, ये 5 इलेक्ट्रिक कारें भारत में होने वाली हैं लॉन्च
Hyundai Kona से लेकर MG eZS तक, ये 5 इलेक्ट्रिक कारें भारत में होने वाली हैं लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का दौर शुरु होने जा रहा है और इसकी शुरुआत Hyundai अपनी Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी से कर रही है। इसके अलावा भारतीय बाजार में MG Motor, Mahindra, Maruti Suzuki और Renault भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आज हम अपनी इस खबर में उन 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही हैं।

loksabha election banner

Hyundai Kona

अनुमानित कीमत - 25 लाख रुपये

Hyundai India भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Kona लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी द्वारा पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे इस महीने 9 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इसे भारत में CBU के जरिए बेचा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। हालांकि, यह तय नहीं हुआ है कि कंपनी भारत में इसका कौनसा वेरिएंट लॉन्च करेगी।

Hyundai Kona EV के बेस वेरिएंट में 39.2 kWh की बैटरी दी जाएगी जो 300 km तक की रेंज देगी। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा। 39.2kWh बैटरी पैक 134PS की पावर और 335Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बेस वेरिएंट को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 9.3 सेकंड का वक्त लगेगा। इसके अलावा कंपनी ने Kona में ज्यादा पावरफुल 64 kWh की बैटरी भी दी है, जो 204 PS की पावर और 395Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगेगा। Hyundai Kona EV में हाई-परफॉर्मेंस 1000 kW DC फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से बैटरी लेवल को 80 फीसद चार्ज होने में 54 मिनट का समय लगता है।

MG eZS

अनुमानित कीमत - 25 लाख रुपये

MG eZS इलेक्ट्रिक कार होगी पूरी तरह मेड इन इंडिया, दिसंबर में होगी लॉन्च

MG अपनी ग्लोबल प्योर EV - MG EZS की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात प्लांट में करेगी और इसे भारत में दिसंबर तक लॉन्च किया जाएगा। कार निर्माता कंपनी ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन वीडियो रिलीज किया जिसमें इसका पहला प्रोटोटाइप दिखा और इसका उत्पादन हलोल में स्टेट-ऑफ-आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी में किया जाएगा। फुल साइज बूट और पांच लोगों के बैठने की जगह MG EZS उन लोगों के लिए संपन्न कार है जो इलेक्ट्रिक की ओर बढ़ना चाहते हैं और कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा स्पेस भी पंसद करते हैं। कंपनी इसमें 147.5 bhp की पावर वाली बैटरी देगी जिसकी रेंज सिंगल चार्ज में 428 km होगी।

Mahindra eKUV 100

अनुमानित कीमत - 10 लाख रुपये

Mahindra की e-KUV100 भारत में अगले साल होगी लॉन्च, इन नए फीचर्स से होगी लैस

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक KUV100 को अगले साल 2019 के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है। 2018 Auto Expo में पेश की गई eKUV100 में महिंद्रा ने 41 हॉर्सपावर का ई-वेरिटो इंजन दिया गया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने लिथियम-आयन बैटरी दी है। ऐसे में नई कार में कुछ मिलते-जुलते फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि नई कार के इंजन और बैटरी में कंपनी बदलाव कर सकती है। इसके अलावा इसके दूसरे फीचर्स को भी मॉडिफाइड किया जा सकता है। eKUV100 में ग्राहकों को 140 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, केबिन प्री-कूलिंग, लोकेशन ट्रैकिंग और रिमोट डायग्नोस्टिक जैसे कई फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ कंपनी ग्राहकों को तेज स्मार्टफोन चार्ज करने की भी सुविधा दे सकती है। जहां ग्राहक 1 घंटे के अंदर 80 फीसदी तक अपने फोन की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं।

Maruti Suzuki WagonR EV

अनुमानित कीमत - 8 लाख रुपये

Maruti की यह कार एक बार में चलेगी 200 km, Vitara Brezza से होगी सस्ती

Maruti Suzuki ने पहले ही इलेक्ट्रिक कार पर आधारित WagonR की देश में टेस्टिंग शुरू कर दी है और कंपनी ने देश में बैटरी प्लांट की घोषणा भी की है, जिसमें 2020 से कंपनी लिथियम आयन बैटरी को बनाना शुरू करेगी। Maruti Suzuki अपनी 2018 WagonR पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग कर रही है और माना जा रहा है भारत में लॉन्च होने वाली मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार यही होगी। भारत के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन की मदद से चलाया जाएगा, जिसके साथ मारुति सुजुकी का व्हीकल शेयरिंग को लेकर ज्वाइंट वेंचर है। एक बार चार्ज होने पर यह कार 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी। अभी इस बात से साफ नहीं हो पाया है कि कार में फास्ट चार्जिंग की तकनीक दी जाएगी या नहीं, लेकिन नए DC चार्जर के जरिए इसे 80 फीसद चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगेगा।

Renault City K-ZE

अनुमानित कीमत - 7 लाख रुपये

Renault Kwid City K-ZE के फीचर्स से उठा पर्दा, एक बारी में चलेगी 250 KM

Renault City K-ZE को Renault-Nissan के CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारतीय बाजार में बेची जाने वाली Renault Kwid और Datsun Redigo में भी किया गया है। हालांकि, भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली इन कारों में मोडिफाइड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। यह मॉडिफिकेशन अलग-अलग देशों में बाजार की जरुरतों और पावरट्रेन को देखते हुए किया गया है। NEDC टेस्ट साइकिल के बाद दावा किया जा रहा है कि इस हैचबैक में 250 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी एक बार चार्ज करने पर यह कार 250 किलोमीटर तक का फासला तय करेगी। इस कार में मल्टीपल चार्जिग मोड्स दिए गए हैं। कार में दिया फास्ट-चार्ज फंक्शन केवल 50 मिनट में कार को 0-80 फीसद तक चार्ज कर देगा। वहीं, फुल बैटरी चार्ज होने में कार को थोड़ा समय लगेगा। इस कार को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें:

Bajaj CT 110 को कंपनी ने चुपचाप किया लॉन्च, कीमत Rs 37997

Tata Harrier डुअल टोन कलर विकल्प के साथ हुई लॉन्च, कीमत Rs 16.76 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.