Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahindra ने लॉन्‍च की 9 सीटों वाली SUV, कितनी है कीमत और फीचर्स, जानें डिटेल

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 02:05 PM (IST)

    महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। Mahindra की ओर से नौ सीटों (Mahindra 9 Seater SUV) के साथ नई एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। नौ सीटों वाली इस नई एसयूवी में किस तरह की खूबियों को दिया गया है और इसे किस कीमत पर उपलब्‍ध करवाया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra ने 9 सीटों वाली नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कई बेहतरीन एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर करने वाली कंपनी महिंद्रा की ओर से अब एक और एसयूवी को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नई एसयूवी को नौ सीटों के साथ लाया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा किस नई एसयूवी को नौ सीटों के साथ लाई है। इसमें कैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसकी क्‍या कीमत रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई नई एसयूवी

    महिंद्रा की ओर से Bolero Neo+ के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को नौ सीटों (9 seater SUV) के विकल्‍प के साथ लाया गया है। इस एसयूवी में नौ सीटों के विकल्‍प के साथ ही दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी में फ्रंट में दो, मिडल में तीन और रियर में चार लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके साथ ही सामान रखने के लिए र्प्‍याप्‍त जगह मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Jeep की इस लग्‍जरी SUV को मिलेगा अपडेट, फेसलिफ्ट वेरिएंट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल

    कैसे हैं फीचर्स

    महिंद्रा की नई Bolero Neo+ SUV में प्रीमियम इटालियन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक, 22.8 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्‍स कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्‍ट ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक,एक्‍स शेप बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम इंसर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कितना दमदार इंजन

    कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया है। जिसके साथ माइक्रो हाइब्रिड तकनीक को दिया गया है। इस तकनीक के कारण एसयूवी का माइलेज (Bolero Neo Plus Milage) काफी बेहतर हो जाता है। इस इंजन के साथ एसयूवी में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स और रियर व्‍हील ड्राइव को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    महिंद्रा Bolero Neo+ 9 सीटों वाली इस एसयूवी (Mahindra 9 seater SUV) को दो वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसके पी4 (P4) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इसके पी10 (P10) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- इस साल Mahindra लाएगी दो बेहतरीन Electric SUV, जानें किसे मिलेगी चुनौती