Move to Jagran APP

Hero Xtreme 200S भारत में हुई लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें

Hero Motocorp ने XPusle 200 और XPulse 200T के लॉन्च इवेंट के दौरान नई Xtreme 200S को भारत में एक किफायती कीमत में लॉन्च करके सरप्राइज दे दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 11:59 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 12:02 PM (IST)
Hero Xtreme 200S भारत में हुई लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें
Hero Xtreme 200S भारत में हुई लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero Xtreme 200S भारत में लॉन्च हो चुकी है। Hero Motocorp ने XPusle 200 और XPulse 200T के लॉन्च इवेंट के दौरान नई Xtreme 200S को भारत में एक किफायती कीमत में लॉन्च करके सरप्राइज दे दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 98,500 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नई Xtreme 200S कंपनी की Xtreme 200R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का फुली-फेयर्ड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बाइक में अब नया डिजाइन दिया है, लेकिन यह Yamaha R15 और KTM RC 200 की तरह इतनी आक्रामक नहीं है।

loksabha election banner

डिजाइन

नई Hero Xtreme 200S को Xtreme 200R के तर्ज पर ही बनाया गया है और इसमें काफी सारे साइकल पार्ट्स साझा किए गए हैं। नई Xtreme 200S समान ब्लैक एलॉय व्हील्स, सिंगल पीस सीट, किक-स्टार्ट लिवर, टेल सेक्शन और साइड पेनल्स डिजाइन के साथ आती है। Xtreme 200S के डिजाइन में जोड़े गए नए एलिमेंट्स में एक लंबी काली विंडशील्ड के साथ एक पूरी तरह से नया चेहरा शामिल है। इसके अलावा एक ब्लैक प्लास्टिक हाउसिंग में पतला सिंगल पीस हेडलैंप दिया गया है। दोनों तरफ Xtreme 200S के साथ नया फेयरिंग और साइडवॉल पर एक रिफ्लेक्टर स्ट्रिप दी गई है।

फीचर्स

फ्रंट फीचर्स की बात करें तो बाइक में फुल LED हेडलैंप, टेललैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला एक ब्रांड न्यू फुली डिजिटल LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पॉजिशन इंडीकेटर, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर एलर्ट दिया गया है।

इंजन

नई Hero Xtreme 200S के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 200cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8000 rpm पर 18bhp की पावर और 6500 rpm पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

सस्पेंशन ड्यूटीज की बात करें तो Hero Xtreme 200S टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आती है। ब्रेकिंग के तौर पर बाइक में 276mm फ्रंट डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS और रियर में एक 220mm डिस्क दी गई है। बाइक की सीट हाइट 795mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। बाइक का वजन 149 kg है।

कब होगी डिलीवरी

स्पोर्टी अपील के लिए Hero Xtreme 200S को आकर्षक कलर्स - स्पोर्ट्स रेड, मैपल ब्राउन और पैंथर ब्लैक में उतारा गया है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी मई महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। 

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.