BS6 मानकों से लैस Mercedes-Benz E-Class LWB भारत में लॉन्च, कीमत Rs 57.50 लाख से शुरू
Mercedes-Benz E-Class अब पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके बेस एक्सप्रेशन E पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 57.50 लाख रुपये से शुरू होती है
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mercedes-Benz ने अपनी E-Class लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को भारत में BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। Mercedes-Benz E-Class अब पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके बेस एक्सप्रेशन E पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 57.50 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि टॉप-स्पेक पेट्रोल 61.50 लाख रुपये तक जाती है। वहीं डीजल की कीमत 58.50 लाख रुपये से शुरू है जो कि टॉप वेरिएंट Exclusive E 220 d 62.50 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमतें एक्स शोरूम पैन इंडिया हैं।
E 200 petrol के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें BS6 वाला 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर M 264 मोटर दी गई है जो 194 bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 8 सेकंड का वक्त लगता है। E 220 d में OM 654 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर डीजल मोटर दी है जो 197bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करती है।E-Class LWB डीजल को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.3 सेकंड का वक्त लगता है।
E-Class LWB के इंजन में कई अपग्रेड किए गए हैं। सीटें भी अब वर्टिकल सिलाई पैटर्न और फ्लोर कार्पेट कलर के साथ है। वहीं, अपहोलस्ट्री अर्टिको वाली दी गई है। इसके अलावा इिसमें हाई-क्वालिटी वेलोर फ्लोर मैट्स दिया गया है। केबिन में 12.3 इंच एलोगेटेड इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 13-स्पीकर्स, 590 वाट्स बर्मेस्टर साउंड सिस्टम दिया गया है। स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर E-Class LWB में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), फुल LED हेडलैंप्स, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, अडेप्टिव ब्रेक लाइट्स, 7 एयरबैग्स आदि दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।