BMW S 1000 R हुई लॉन्च, 250 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
BMW S 1000 R सुपरबाइक निर्माता बीएमडब्ल्यू की ओर से भारत में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही नई सुपरबाइक BMW S 1000 R को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सामान्य मोटरसाइकिल के साथ ही स्पोर्ट्स और सुपर बाइक सेगमेंट की भी बड़ी मांग रहती है। हाल में ही BMW की ओर से BMW S 1000 R को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक को किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितने दमदार इंजन के साथ किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई BMW S 1000 R
बीएमडब्ल्यू की ओर से भारतीय बाजार में BMW S 1000 R के तौर पर नई सुपरबाइक को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से बेहद दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।
कितना दमदार इंजन
BMW S 1000 R में निर्माता की ओर से 999 सीसी की क्षमता के इनलाइन फोर इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसको 999 सीसी के इंजन से 125 किलोवाट पावर के साथ 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और इसे 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकेंड का समय लगता है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से BMW S 1000 R में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 830 एमएम सीट हाइट, 16.5 लीटर पेट्रोल टैंक, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एबीएस प्रो, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडीकेटर, मल्टी कंट्रोलर, ऑन बोर्ड कम्प्यूटर, राइडिंग मोड्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो, की-लैस राइड, हीटेड ग्रिप, टीपीएमएस, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल को ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, ब्लूफायर/मुगियालो येलो (केवल स्टाइल स्पोर्ट के साथ) और लाइटव्हाइट यूनी/एम मोटरस्पोर्ट (केवल एम पैकेज के साथ) ऑफर किया गया है।
अधिकारियों ने कही यह बात
बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने कहा कि नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर एक ऐसी बाइक है जिसमें डायनामिक रोडस्टर डिज़ाइन, सुपरबाइक के दिल से मिलता है। यह आक्रामक, फुर्तीली, शुद्ध प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन की गई है और देखने में जितनी आकर्षक है, उतनी ही रोमांचक भी है । अपने बोल्ड लुक, बेहद सटीक और एड्रेनालाईन से भरपूर डीएनए के साथ, 'सिंगल आर' उन लोगों के लिए बनाई गई है जो रोमांच के लिए जीते हैं। यह सिर्फ़ एक मोटरसाइकिल नहीं है - यह एक स्टेटमेंट है।
कितनी है कीमत
BMW S 1000 R को भारतीय बाजार में डायनैमिक, कम्फर्ट, एम स्पोर्ट पैकेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपये से शुरू होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।