Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW M2 CS दमदार इंजन और शानदार डिजाइन के साथ हुई पेश, पेट्रोल इंजन वाली आखिरी होगी छोटी Sports car

    बीएमडब्ल्यू ने 2025 कॉनकोर्सो डीएलेगांजा विला डीएस्टे में नई BMW M2 CS का प्रदर्शन किया। यह M2 का खास वर्जन है जो हल्का और पावरफुल है। इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 530 हॉर्सपावर जनरेट करता है। यह 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। डिजाइन में हल्के बदलाव और कार्बन बकेट सीट्स इसे और भी स्पोर्टी बनाते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 28 May 2025 08:18 PM (IST)
    Hero Image
    नई BMW M2 CS स्पोर्ट्स कार पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने नई BMW M2 CS को 2025 कॉनकोर्सो डी'एलेगांजा विला डी'एस्टे में पेश किया है। यह BMW की छोटी स्पोर्ट्स कार M2 का एक खास वर्जन है, जो हल्का होने के साथ ही पावरफुल भी है। वहीं, BMW की शायद आखिरी ऐसी छोटी स्पोर्ट्स कार होगी, जिसे बिना किसी हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक सिस्टम के केवल पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और स्पेसिफिकेशन्स

    नई BMW M2 CS में वहीं 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 530 हॉर्सपावर और 650 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट करेगा, लेकिन यह M2 से 50 हॉर्सपावर और 100 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। M2 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि वह ज्यादा टॉर्क नहीं झेल सकता है। यह कार केवल 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

    डिजाइन

    नई BMW M2 CS में आगे की तरफ ग्रिल और बंपर में हल्के बदलाव किए गए हैं, ताकि इंजन को ज्यादा एयर मिल सकें। इसमें नए हल्के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो गोल्डन कलर के हैं। पीछे की तरफ डकटेल स्पॉइलर दिया गया है, जो तेज स्पीड में कार को स्टेबिल रखने में मदद करेगा। इसमें एक बड़ा सा रियर डिफ्यूजर भी दिया गया है। इसे चार कलर ऑप्शन ब्लैक सैफायर, पोर्टिमाओ ब्लू, ब्रुकलिन ग्रे और वेलवेट ब्लू में पेश किया जाएगा।

    इसके इंटीरियर की बात करें तो M2 CS में कार्बन बकेट सीट्स दी है, जो इसके स्पोर्टी लुक को बढ़ा देती है। इसमें जगह-जगह कार्बन-फाइबर का टच दिया गया है। इसमें हीटेड स्टीयरिंग व्हील, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    M2 से कितनी अलग BMW M2 CS

    M2 CS का वजन रेगुलर M2 से 30 किलो कम रखा गया है। वजन कम करने के लिए इसमें कार्बन-फाइबर रूफ और बूट लिड का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन माउंट्स को सख्त करने के साथ ही स्प्रिंग्स व डैम्पर्स को खास तरीके से ट्यून भी किया गया है। इसके स्टीयरिंग, ब्रेक्स, और डिफरेंशियल को भी अपडेट किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Nissan ने बताया कब तक लॉन्‍च होंगी नई SUVs, कैसे डिजाइन के साथ आएंगी, किस तरह की मिलेगी तकनीक, जानें पूरी डिटेल