Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Benelli Leoncino 500 हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 06 Aug 2019 08:37 AM (IST)

    Benelli ने अपनी बेहतरीन बाइक Benelli Leoncino 500 लॉन्च कर दी है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और इसके फीचर्स कैसे हैं।

    Benelli Leoncino 500 हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Benelli ने अपनी बेहतरीन बाइक Benelli Leoncino 500 लॉन्च कर दी है। स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल को हाइली एंटीसिपेटिड है, जिसे जल्द ही सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जाएगा। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और इसके फीचर्स कैसे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाइक को 10 हजार रुपये देकर इसकी वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इस बाइक के साथ 5 साल की अनलिमिटेड किमी वारंटी का ऑफर दिया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह बाइक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला Standard दूसरा Trail और तीसरा Sport है जो कि दो कलर स्कीम Steel Grey और Leoncino Red में मिलेगी।

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 499.6 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टिड ट्विन सिलेंडर मोटर दी गई है जो कि 47.6 एचपी की पावर और 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है

    सेफ्टी

    ब्रेंकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में 320 एमएम ट्विन-डिस्क और रियर में 260 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 17 इंच व्हील वाली इस बाइक में एबीएस स्टेंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.79 लाख रुपये है। इस बाइक की कीमत TRK502 से 31 हजार रुपये कम है जो कि 5.10 लाख रुपये है।

    इन बाइक से हो सकता है मुकाबला

    वैसे तो सीधे तौर पर इस बाइक का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन कीमत के मामले में इस बाइक का मुकाबला Ducati Scrambler Icon से हो सकता है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये है और Harley Davidson Street 750 से भी हो सकता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये है।

    ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी

    ये भी पढ़ें: 90 के दशक की लोकप्रिय Yamaha Rx 100 आज भी है युवा दिलों की धड़कन, जानें क्यों हुई थी बंद

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप