लॉन्च हुई Audi Q7 Signature Edition, मिलेंगे सात नए फीचर्स, कीमत एक करोड़ से थोड़ी कम
Audi Q7 Signature Edition Launch: यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Audi की ओर से भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी Audi Q7 के Signature Edition को लॉन्च कर दिया है। एसयूवी के नए एडिशन में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया गया है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कम कीमत वाली कारों के साथ ही प्रीमियम और महंगी कारों की भी काफी मांग रहती है। जिसे देखते हुए यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता ऑडी की ओर से क्यू7 एसयूवी के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च (Audi Q7 Signature Edition Launch) कर दिया गया है। इस एडिशन में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई Audi Q7 Signature Edition
भारत में ऑडी की ओर से औपचारिक तौर पर Audi Q7 Signature Edition को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें दमदार इंजन के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। साथ ही सात नए फीचर्स को भी नए एडिशन में ऑफर किया जा रहा है।
शामिल हुए नए फीचर्स
Audi Q7 Signature Edition में निर्माता की ओर से कई नए फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ऑडी के लोगो को एलईडी लाइट्स के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें डायनैमिक व्हील हम कैप, मेटेलिक की कवर, स्टेलनेस स्टील पेडल कवर, गाड़ी में बेहतरीन अनुभव के लिए एस्प्रेसो मोबाइल कॉफी सिस्टम, ऑडी यूनिवर्सल ट्रैफिक रिकॉर्डर के साथ ऑडी डैशकैम, 20 इंच अलॉय व्हील्स पर खास पेंट डिजाइन जैसे नए फीचर्स को दिया गया है।
ये फीचर्स भी मिलेंगे
क्यू7 के सिग्नेचर एडिशन में कई और फीचर्स को भी दिया जा रहा है। जिसमें सात ड्राइविंग मोड्स, एयर सस्पेंशन, 19 स्पीकर के साथ Bang & Olufsen का ऑडियो सिस्टम, वायरलैस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, आठ एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, ईएसपी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कितना दमदार इंजन
एसयूवी में तीन लीटर वी6 इंजन को दिया गया है। जिससे इसे 340 हॉर्स पावर 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 48 V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
कितनी है कीमत
ऑडी की ओर से क्यू7 सिग्नेचर एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 99.81 लाख रुपये रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।