Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi A4 Signature Edition भारत में लॉन्च, कार लक्जरी और स्टाइल की है बेहतरीन कॉम्बीनेशन

    ऑडी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सेडान Audi A4 Signature Edition लॉन्च किया है। यह विशेष संस्करण शानदार प्रदर्शन और प्रीमियम सुविधाओं से भरपूर है। 57.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध इसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट नए वुड ओक डेकोरेटिव इनले और 19 स्पीकर्स BO 3D साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    Audi A4 का सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन लग्जरी कार निर्माता Audi India ने अपनी पॉपुलर सेडान Audi A4 Signature Edition वर्जन को लॉन्च किया है। यह नया एडिशन न केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस और कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। इसे स्पेशल डिजाइन एलिमेंट्स और प्रीमियम फीचर्स से लैस है। भारत में इसे 57.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि Audi A4 सिग्नेचर एडिशन को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi A4 Signature Edition में क्या है खास?

    इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो क्लास के साथ पर्सनल टच और एक्सक्लूसिव डिजाइन के तलाश में रहते हैं। इसमें स्पेशल एडिशन के खास फीचर्स दिए गए हैं, जो पार्क असिस्ट विद 360 डिग्री कैमरा, नए वुड ओक डेकोरेटिव इनले (नेचुरल ग्रे फिनिश), प्रीमियम कैबिन फील, ऑडी रिंग्स एंट्री LED लैंप्स, शानदार वेलकम लाइट, ऑडी रिंग्स डीकल्स, डायनामिक व्हील हब कैप्स, प्रीमियम फ्रैग्रेंस डिस्पेंसर, एयरोडायनामिक स्पॉइलर लिप, स्पोर्टी प्रोफाइल, कस्टम कलर की, स्टेनलेस स्टील पैडल कवर, इंटीरियर को दें स्पोर्टी टोन, स्पेशल अलॉय व्हील पेंट डिजाइन, एक्सटीरियर को दें बोल्ड लुक दिया गया है।

    Audi A4 Signature Edition

    Audi A4 Signature Edition के फीचर्स

    इसमें 19 स्पीकर्स B&O 3D प्रीमियम साउंड सिस्टम, 25.65 सेमी हाई-रेजोल्यूशन स्क्रीन, वर्चुअल कॉकपिट प्लस, नेविगेशन, वॉयस कंट्रोल, और ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस दिया गया है। इसके साथ ही 30 कलर ऑप्शन वाली एम्बियंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और जेस्चर बेस्ड बूट ओपनिंग, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीट्स दी गई है।

    Audi A4 Signature Edition

    Audi A4 Signature Edition का कलर ऑप्शन

    इसे 5 शानदार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो ग्लेशियर व्हाइट मेटैलिक, मिथोस ब्लैक मेटैलिक, नवर्रा ब्लू मेटैलिक, प्रोग्रेसिव रेड मेटैलिक और मैनहट्टन ग्रे मेटैलिक है।

    Audi A4 Signature Edition का इंजन

    इसमें 2.0L TFSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 204 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार महज 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 241 किमी/घंटा है। इसमें 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और ब्रेक रिक्यूपरेशन से बढ़ी फ्यूल एफिशिएंसी भी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai भारत में 2030 तक लॉन्च करेगी 26 गाड़ियां; EV, हाइब्रिड से लेकर फेसलिफ्ट मॉडल तक शामिल