Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ampere Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्‍कूटर हुआ लॉन्‍च, 65KM टॉप स्‍पीड के साथ मिलेगी 80-100 KM रेंज, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:00 PM (IST)

    Ampere Magnus Neo electric scooter भारत में Electric Scooter की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। इसी क्रम में Ampere की ओर से Magnus Neo स्‍कूटर को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितनी रेंज के साथ स्‍कूटर को किस कीमत पर लाया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Ampere Magnus Neo स्‍कूटर हुआ भारतीय बाजार में लॉन्‍च। पढ़ें खबर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में Ampere की ओर से Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को जनवरी 2025 में लॉन्‍च कर दिया गया है। Electric Scooter में कितनी क्षमता की बैटरी को दिया गया है। किस तरह के फीचर्स स्‍कूटर में मिलेंगे। किस कीमत पर स्‍कूटर को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ नया स्‍कूटर

    Ampere की ओर से भारतीय बाजार में Magnus Neo नाम से नए Electric Scooter को लॉन्‍च (Ampere Magnus Neo launch) कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे मैग्‍नस के नए वेरिएंट के तौर पर लाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj ने लॉन्च की नई Pulsar RS200, रिफ्रेश डिजाइन के साथ मिले नए फीचर्स

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से स्‍कूटर में 12 इंंच टायर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 165 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ ड्यूल टोन इंटीरियर, आईओटी इनेबल्‍ड इंस्‍ट्रूमेंट डिजिटल क्‍लस्‍टर, लाइव ट्रैकिंग, फाइंड माई स्‍कूटर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    Ampere की ओर से Magnus Neo को 2.3 kWh की क्षमता की LFP बैटरी के साथ ऑफर किया जाता है। जिसके साथ 7.5A का चार्जर दिया जाता है। स्‍कूटर को फुल चार्ज करने के बाद 80 से 100 किलोमीटर तक चलाया (Magnus Neo 80 km electric scooter range) जा सकता है। इसमें लगी मोटर से स्‍कूटर को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है।

    कितनी है कीमत

    Ampere Magnus Neo को कंपनी की ओर से 79999 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Magnus Neo price details) पर लॉन्‍च किया गया है। जिसके साथ 75 हजार किलोमीटर या पांच साल की वारंटी को दिया जा रहा है। स्‍कूटर को Black, Blue, Red, White और Gery जैसे रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है।

    इनसे होगा मुकाबला

    Ampere Magnus Neo Electric Scooter को कंपनी की ओर से बजट सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में स्‍कूटर का सीधा मुकाबला OLA S1Z, Ola S1X, Lectrix SX, Okinawa R30, Odysse E2go जैसे स्‍कूटर्स के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hero Destini 125 First Ride Review: कैसा है नया हीरो डेस्टिनी 125, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पढ़े लें ये खबर