Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj ने लॉन्च की नई Pulsar RS200, रिफ्रेश डिजाइन के साथ मिले नए फीचर्स

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 12:33 PM (IST)

    Bajaj Pulsar RS200 Launch in India नई 2025 पल्सर RS200 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे 184115 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई Pulsar RS200 के लुक में हल्के बदलाव के साथ नए फीचर्स से लैस किया गया है। नई पल्सर में पहले वाले ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अब तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।

    Hero Image
    New 2025 Bajaj Pulsar RS200 नए फीचर्स के साथ लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने 2025 Bajaj Pulsar RS200 को लॉन्च कर दिया है। इसे रिफ्रेश डिजाइन के साथ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इसे 10 साल के बाद पहले यानी 2015 में लॉन्च होने के बाद पहली बार बड़ा अपडेट दिया गया है। पल्सर मोटरसाइकिल पसंद करने वाले लोगों को यह काफी भाने वाली है, क्योंकि यह एकमात्र ब्रांड की एकमात्र फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। नए अपडेट के साथ ही इसके आइकॉनिक लुक को बनाए रखा गया है। आइए जानते हैं कि यह 2025 पल्सर RS200 को किन नए बड़े बदलाव के साथ लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक में छोटे-मोटे बदलाव

    नई Bajaj Pulsar RS200 के डिजाइन को पहले की तरह ही रखा गया है, इसके लुक में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। इसके पीछले हिस्से में इंडिकेटर्स के साथ एक नई अलग टेल-लाइट दी गई है। यह पिछली काइट जैसी साइज वाली की जगह पर लगाया गया है। इसके अलावा, रियर टायर हगर को भी अपडेट किया गया है। वहीं, इसे तीन नए कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है, जो ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एक्टिव सैटिन ब्लैक है।

    2025 Bajaj Pulsar RS200

    नए फीचर्स

    नई Bajaj Pulsar RS200 को नए फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव अपग्रेडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बाइक में पर सेमी-एनालॉग सेटअप की जगह पर पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया गया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही पल्सर RS200 में तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं, जो रोड, रेन और ऑफरोड है। पहले इसमें कोई राइडिंग मोड नहीं मिलता था।

    2025 Bajaj Pulsar RS200

    पहले जैसा है इंजन

    नई Bajaj Pulsar RS200 के इंजन को पहले की तरह ही रखा गया है। नई RS200 में वहीं पुराना 199.5cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.5 PS की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है। जिसकी वजह से अब यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच फीचर्स के साथ आती है।

    कीमत

    नई Bajaj Pulsar RS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,84,115 लाख रुपये रखी गई है। पुराने मॉडल की तुलना में नई पल्सर RS200 10 हजार रुपये मंहगी है। फेयर्ड स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में Yamaha R15 V4, Suzuki Gixxer SF250 और Hero Karizma XMR 210 से मुकाबला करती हुई दिखाई देगी।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में लॉन्च होगी BMW S 1000 RR, नया डिजाइन समेत मिलेंगे नए फीचर्स

    comedy show banner