Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Suzuki Avenis और Burgman स्‍कूटर हुए लॉन्‍च, नए रंग और बेहतर माइलेज मिलेगी, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:00 PM (IST)

    Suzuki Avenis and Burgman 2025 जापानी की प्रमुख दो पहिया निर्माता Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 24 March 2025 को अपने दो स्‍कूटर्स को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। 2025 Suzuki Avenis और Burgman में क्‍या बदलाव किए गए हैं। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Suzuki Avenis और Burgman के 2025 वर्जन को लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की दो पहिया निर्माता Suzuki भारतीय बाजार में कई बेहतरीन मोटरसाइकिल और स्‍कूटर की बिक्री करती है। कंपनी की ओर से हाल में ही अपने दो स्‍कूटर्स को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। किन स्‍कूटर्स के 2025 वर्जन को अब लॉन्‍च किया गया है। इनमें क्‍या बदलाव किए गए हैं। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Suzuki Avenis  और Burgman स्‍कूटर लॉन्‍च

    सुजुकी ओर से 2025 Avenis और Burgman स्‍कूटर को लॉन्‍च कर दिया है। इन दोनों ही स्‍कूटर के इंजन को अब OBD-2B के साथ अपडेट किया गया है और कुछ नए रंगों के विकल्‍प भी दोनों स्‍कूटर में दिए गए हैं।

    किस स्‍कूटर में कौन से रंग का विकल्‍प

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Suzuki Avenis 2025 स्‍कूटर के स्‍पेशल एडिशन को साथ में लॉन्‍च किया गया है। जिसमें Metallic Matte Black और Matte Titanium Silver जैसे रंग दिए गए हैं। वहीं Suzuki Burgman Street EX स्‍कूटर में Mattellic Matte Steller Blue रंग को दिया गया है।

    सुजुकी की ओर से Burgman Street 2025 स्‍कूटर को नए रंग के साथ ही Glossy Sparkle Black / Pearl Mira Red, Champion Yellow No 2 / Glossy Sparkle Black, Glossy Sparkle Black / Pearl Glacier White और Glossy Sparkle Black रंग के विकल्‍प के साथ ऑफर किया जाता है।

    वहीं Suzuki Burgman स्‍कूटर में Metallic Matte Black No. 2 (YKC), Pearl Mirage White, Metallic Matte Titanium Silver, Pearl Matte Shadow Green, Pearl Moon Stone Gray, Metallic Matte Stellar Blue और Metallic Matte Black No. 2 (4TX) रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है।

    कितना दमदार इंंजन

    Suzuki Avenis स्‍कूटर में कंपनी की ओर से 124.3 सीसी की क्षमता के इंजन को दिया है। सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक इंजन से 8.7 पीएस की पावर और 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ SEP और एडवांस फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक को भी दिया गया है।

    वहीं Suzuki Burgman स्‍कूटर में भी 124 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक इंजन को दिया गया है। इस इंजन से स्‍कूटर को 8.7 पीएस की पावर और 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें भी SEP तकनीक के साथ ईको परफॉर्मेंस एल्‍फा इंजन तकनीक, ऑटो स्‍टॉप/स्‍टार्ट, साइलेंट स्‍टार्टर सिस्‍टम जैसी तकनीक को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    Suzuki Avenis स्‍कूटर को भारत में 93200 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च (Suzuki scooter price) किया गया है। वहीं Suzuki Burgman EX स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 116200 रुपये रखी गई है। Burgman Street स्‍कूटर को स्‍टैंडर्ड एडिशन और राइड कनेक्‍ट के साथ 95800 रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत से खरीदा