Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki ने बताया पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर E Access को देरी से लाने का कारण, भविष्‍य पर दी अहम जानकारी

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:29 AM (IST)

    जापान की दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में जनवरी में हुए Auto Expo 2025 के दौरान पहला Electric Scooter Suzuki E Access को पेश किया गया। पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को देरी से लाने पर सुजुकी की ओर से क्‍या जानकारी दी है और भविष्‍य की रणनीति पर सुजुकी की मैनेजमेंट और चीफ इंजीनियर्स ने क्‍या कहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Suzuki E Access को देरी से लाने का क्‍या है कारण।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। लेकिन कंपनी ने 17 से 22 जनवरी के बीच Auto Expo 2025 में Electric Vehicle सेगमेंट में एंट्री करते हुए Suzuki Access E को पेश किया है। कंपनी को ईवी सेगमेंट को लेकर क्‍या उम्‍मीदें हैं और क्‍यों Electric Scooter सेगमेंट में अब नए उत्‍पाद को पेश किया गया। इस पर jagran.com ने बात की सुजुकी की मैनेजमेंट और उत्‍पादों को डिजाइन से लेकर डेवलप करने वाली इंजीनियर्स की टीम में शामिल Hideshi Morii, Seiji Yokoyama और Hirokazu Yabe से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल - सुजुकी के लिए भारत एक महत्‍वपूर्ण बाजारों में से एक है। ऐसे में कंपनी की ओर से भविष्‍य को लेकर क्‍या योजनाएं हैं।

    जवाब - सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी गंभीर है और 2023 में ही इसका प्‍लान बनाया गया था कि हम 25 फीसदी तक ईवी को लाएं। अब कंपनी इसके नजदीक है।

    सवाल - क्‍या सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में सिर्फ E Access स्‍कूटर से ही ईवी सेगमेंट में अपने लक्ष्‍यों को अचीव करने की तैयारी कर रही है या फिर एक से ज्‍यादा उत्‍पादों को भविष्‍य में ईवी सेगमेंट में देखा जा सकता है।

    जवाब - कंपनी सिर्फ एक ही स्‍कूटर के जरिए ईवी पोर्टफोलियो के लिए तय किए गए लक्ष्‍य को नहीं पाना चाहती। भविष्‍य में सुजुकी के पोर्टफोलियो में और भी उत्‍पादों को ईवी सेगमेंट में लाया जाएगा।

    सवाल - दुनियाभर में सामान्‍य ICE तकनीक के अलावा EV का भी उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा Flex Fuel आदि पर भी फोकस किया जा रहा है। ऐसे में क्‍या सुजुकी की ओर से भी ऐसी तकनीक के साथ वाहनों को लाया जा सकता है। 

    जवाब - हां, सुजुकी की रणनीति के मुताबिक हम सिर्फ ईवी पर ही फोकस नहीं कर रहे बल्कि हम ICE और EV के साथ ही E-Fuel, Flex Fuel, Hydrogen Fuel जैसी तकनीक पर भी विचार किया जा रहा है और भविष्‍य में इसपर काम करते हुए नए उत्‍पादों को लाया जा सकता है।

    सवाल - सुजुकी की ओर से हाइड्रोजन फ्यूल पर भी काम किया जा रहा है। कितना काम इस पर किया जा चुका है और कब तक इस तरह के फ्यूल के साथ वाहनों को देखा जा सकता है।

    जवाब - पहले हम ई-फ्यूल पर काम कर रहे हैं और उसके बाद अन्‍य तरह के फ्यूल पर काम किया जाएगा। इसमें काफी कुछ है, इसलिए पहले इस पर काम किया जा रहा है।

    सवाल - इलेक्ट्रिक सेगमेंट में E Access को पेश करने के बाद अब सुजुकी और किस तरह के उत्‍पादों को इस सेगमेंट में लाने की तैयारी कर रही है।

    जवाब - अभी यह कहना जल्‍दबाजी होगी कि और किस तरह के उत्‍पादों को लाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में और भी कंपनियों के साथ मिलकर काम किया जाता है, जिसके बाद उत्‍पाद को लाया जाता है।

    सवाल - E Access को जनवरी 2025 में सुजुकी की ओर से शोकेस किया गया है। भारत में पहले से ही इस सेगमेंट में कई कंपनियां मौजूद है, क्‍या आपको लगता है कि आप ईवी सेगमेंट में अपना पहला उत्‍पाद लाने में थोड़ा पीछे रह गए हैं।

    जवाब - सुजुकी की ओर से E Access को थोड़ी देरी से लाने के लिए हम भारतीयों से माफी मांगते हैं। लेकिन एक जिम्‍मेदार कंपनी होने के नाते हमें कई तरह के टेस्‍ट करने पड़े और भी कई चीजों का ध्‍यान रखना पड़ा, जिस कारण हमें थोड़ा ज्‍यादा समय लगा।

    सवाल - किसी भी इलेक्ट्रिक दो पहिया में सुरक्षा काफी महत्‍वपूर्ण होती है। सुजुकी की ओर से इस पर क्‍या काम किया गया है। सुरक्षा पर कितना फोकस रखा गया है।

    जवाब- अन्‍य कंपनियों के मुकाबले हम एलएफपी का उपयोग कर रहे हैं। इसलिए हमने अन्‍य कंपनियों के मुकाबले काफी ज्‍यादा टेस्‍ट किए हैं। जिसके बाद हम यह कह सकते हैं कि हमारा उत्‍पाद हर तरह से काफी बेहतरीन और सुरक्षित है। इसके उपयोग से पहले हमने लंबे समय तक इस बात पर चर्चा कि किस तरह से बैटरी को बनाया जाए जिससे वह सुरक्षित रह सके। जिसके बाद हमने तय किया कि हमें किस तरह की तकनीक पर काम करना है।

    सवाल - ईवी को फिलहाल पेश किया गया है। लेकिन इसकी शुरुआत से लेकर यहां तक पहुंचने में कितना समय लगा।

    जवाब - हम इस पर काफी समय से काम कर रहे थे, लेकिन इस तरह टाइम फ्रेम बताना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

    सवाल - E Access को कंपनी ने फिलहाल ऑटो एक्‍सपो 2025 में पेश किया है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है और किस कीमत पर लाया जा सकता है।

    जवाब - जनवरी में ऑटो एक्‍सपो 2025 के दौरान सुजुकी की ओर से पहले Electric Scooter के तौर पर Suzuki E Access को पेश किया गया है और अब जल्‍द ही इसे भारत में लॉन्‍च (Suzuki E Access launch) भी कर दिया जाएगा। कीमतों के बारे में अभी कंपनी में भी चर्चा की जा रही है और जैसे ही तय होता है इसकी जानकारी भी दी जाएगी।