Suzuki के पहले Electric Scooter E Access में क्या है खूबियां, कितनी है रेंज और कब हो सकता है लॉन्च?
Suzuki E-Access Unveil जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान पहले Electric Scooter के तौर पर Suzuki E Access को पेश किया गया है। इसमें किस तरह की खासियतों को दिया गया है। कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 22 जनवरी 2025 तक Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हो रहे Auto Expo 2025 में कई बेहतरीन वाहनों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। Suzuki मोटरसाइकिल की ओर से इस दौरान पहले Electric Scooter के तौर पर Suzuki E Access को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी रेंज के साथ इसे लाया गया है। कब तक इस स्कूटर को सुजुकी ओर से लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Auto Expo 2025 में Suzuki ने पेश किया E Access
सुजुकी मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में Auto Expo 2025 के दौरान पहले Electric Scooter के तौर पर Suzuki E Access को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे फिक्स्ड बैटरी के साथ लाया गया है।
Suzuki E-Access features
Suzuki E Access Electric Scooter में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें सुजुकी राइड कनेक्ट एप, कलर्ड टीएफटी एलसीडी स्कीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट, की-फॉब, मल्टी फंक्शन स्टार्टर स्विच, ड्राइविंग के लिए ईको, राइड ए, राइड बी और रिवर्स मोड सहित कई फीचर्स को दिया गया है।
Suzuki E-Access range
सुजुकी ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर पेश किए गए Suzuki E Access स्कूटर में 3.07 KWh की क्षमता की लिथियम ऑयन फास्फेट बैटरी को दिया है। इस बैटरी को पोर्टेबल चार्जर से 6.42 घंटे में और फास्ट चार्जर से 2.।2 घंटे में 0-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 71 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसमें लगी बैटरी से इसे 4.। किलोवाट की पावर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। फुल चार्ज होने के बाद इसे 95 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Suzuki electric scooter launch
फिलहाल Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए जा रहे Auto Expo 2025 के दौरान इस स्कूटर को पेश किया गया है। कंपनी की ओर से अगले कुछ महीनों के दौरान इसे औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। तभी इसकी कीमतों की भी जानकारी मिल पाएगी।
किनसे होगा मुकाबला
सुजुकी की ओर से जब इस स्कूटर को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। तब इसका सीधा मुकाबला Honda Activa Electric और Honda QC1 के अलावा Ather, Ola, Vida जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।