Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025 में Suzuki ने पेश की Access Electric, सिंगल चार्ज में देगी 95km की रेंज

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 02:52 PM (IST)

    Suzuki Access Electric Launch सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक को Auto Expo 2025 में पेश कर दिया गया है। इसमें 4.1kW की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी फुल चा्र्ज होने के बाद 95km तक की रेंज देगी। सुजुकी ई-एक्सेस को 2025 में लॉन्च के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। ई-एक्सेस को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 6 घंटे और 42 मिनट चार्ज करने में लगते हैं।

    Hero Image
    Suzuki Access Electric ऑटो एक्सपो 2025 में पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में Suzuki Access Electric को पेश कर दिया गया है। इसे स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इसे पेट्रोल-पावर्ड एक्सेस 125 से थोड़ा अलग रखा गया है। आइए जानते हैं कि Suzuki Access Electric को किन फीचर्स के साथ लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें क्या मिला

    सुजुकी ई-एक्सेस को तीन डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ लेकर आया गया है, जो मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2/मेटालिक मैट बोर्डो रेड, पर्ल ग्रेस व्हाइट/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे और पर्ल जेड ग्रीन/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे है।

    बैटरी पैक

    इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 4.1kW है। यह 15Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 3.07kWh बैटरी पैक के साथ भी लाया गया है, जो फुल चार्ज होने के बाद 95km तक का रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 71kmph है। इसे पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके ई-एक्सेस को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 6 घंटे और 42 मिनट चार्ज करने में लगते हैं। इसे फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 2 घंटे 12 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

    फीचर्स

    • इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह कंसोल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, रेंज, बैटरी, ट्रिपमीटर और अन्य बुनियादी रीडआउट परफॉर्मेंस करता है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ट्रैफ़िक अपडेट शामिल किया गया है। ई-एक्सेस तीन राइड मोड इको, राइड ए और राइड बी दिया गया है। इसमें फ़ॉब भी है, जिससे स्कूटर को दूर से ही लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।
    • इसमें टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और मोनोशॉक दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 90-सेक्शन वाले ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसकी सीट की ऊँचाई 765mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कर्ब वेट 122kg है।

    कीमत और लॉन्च की तारीख

    सुजुकी ई-एक्सेस को 2025 में लॉन्च के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लाया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, एथर रिज्टा, ओला एस1 एयर, आने वाली होंडा एक्टिवा ई: और विडा वी2 जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से देखने के लिए मिलेगा।