Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kawasaki ने Launch की नई Bike, दमदार इंजन के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत और खासियत

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    2025 Kawasaki Versys 1100 launched जापानी दो पहिया निर्माता कावासाकी की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से हाल में ही नई बाइक को लॉन्‍च किया गया है। इस बाइक को किस सेगमेंट में लाया गया है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन बाइक में मिलेगा। इसकी क्‍या कीमत है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kawasaki ने लॉन्‍च की नई 1100 सीसी बाइक। जानें कीमत और फीचर्स।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की दो पहिया निर्माता Kawasaki की ओर से भारत में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन वाली बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से February 2025 में नई बाइक को लॉन्‍च किया गया है। इसे किस कीमत पर किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Kawasaki Versys 1100 बाइक

    Kawasaki की ओर से भारत में 1100 सीसी सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर 2025 Kawasaki Versys 1100 को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की इस बाइक में दमदार इंजन दिया गया है। साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    2025 Kawasaki Versys 1100 बाइक में कंपनी की ओर से एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्‍पोर्टी डिजाइन, बेहतरीन विंड प्रोटेक्‍शन, एडजस्‍टेबल विंडस्‍क्रीन, 21 लीटर पेट्रोल टैंक, स्प्लिट सीट्स, अपराइट राइडिंग पोजिशन, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, केसीएमएफ, आईएमयू, असिस्‍ट और स्ल्पिर क्‍लच, एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कितना दमदार इंजन

    कंपनी की ओर से Versys 1100 बाइक में 1100 सीसी की क्षमता का लिक्‍विड कूल्‍ड, फोर स्‍ट्रोक, इन-लाइन फोर, 16 वॉल्‍व इंजन दिया गया है। जिससे इसे 99 किलोवाट की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन को‍ दिया गया है। बाइक में सेमी फ्लोटिंग ड्यूल डिस्‍क दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 150 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस दी गई है।

    कितनी है कीमत

    कावासाकी की ओर से 2025 Versys 1100 बाइक को 12.90 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इस बाइक ने कंपनी की पुरानी Versys 1000 की जगह ली है। बाइक में मेटेलिक मैट ग्रेफेन स्‍टील ग्रे के साथ मेटेलिक डियाब्‍लो ब्‍लैक रंग दिया गया है।

    किनसे होगा मुकाबला

    2025 Kawasaki Versys 1100 बाइक को सुपर बाइक सेगमेंट में लाया गया है। जिसमें एक हजार सीसी से ज्‍यादा बड़ा इंजन दिया गया है। इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला BMW M 1000XR, Ducati Multistrada V4 और Harley Davidson Pan America 1250 जैसी कई बाइक्‍स के साथ होगा।