Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 Suzuki Access 125 स्कूटर इस नए फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 06:10 PM (IST)

    Suzuki Motorcycle India ने Access 125 को कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स में अपडेट कर दिया है

    2019 Suzuki Access 125 स्कूटर इस नए फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki Motorcycle India ने Access 125 को कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स में अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत करीब 690 रुपये ज्यादा रखी है, Access 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत 56,667 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने नॉन-CBS वेरिएंट का प्रोडक्शन रोक दिया है, यह 31 मार्च के अंतिम या 31 मार्च तक के स्टॉक तक के मॉडल के साथ बेचा जाएगा। देश में बेचे जाने वाले सभी नए दोपहिया वाहनों को स्टैंडर्ड ABS या फिर CBS से लैस करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBS के अपवाद के साथ स्कूटर में कॉस्मैटिक और मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। यह समान 125cc इंजन के साथ आती है जो 8.75PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके दोनों तरफ यानी फ्रंट में 12-इंच और रियर में 10-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट में एक सेंट्रल लॉक भी दिया गया है।

    Suzuki Access 125 हाल ही में सबसे ज्यादा बिकने वाला 125cc स्कूटर रहा है। दिसंबर 2018 में यह स्कूटर 39,613 यूनिट्स के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 टू-व्हीलर्स की सूची में टूट गया था।

    कंपनी द्वारा उठाया गया यह एक प्रभावशाली कदम है, जिसे देखते हुए स्कूटर सेगमेंट में अब सुजुकी की ओर से एक बार फिर से प्रतिस्पर्धा देखी जाएगी। 2019 Suzuki Access 125 पांच पेंट ऑप्शन्स - ब्लू, सिल्वर, रेड, ब्लैक और मैटेलिक ग्रे में उपलब्ध है। Access 125 CBS का मुकाबला Honda Activa 125 और नई Hero Destini 125 से होगा।

    यह भी पढ़ें:

    TVS Motor को जनवरी में मिला ग्राहकों का साथ, 4% बढ़ी बिक्री

    1 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्तें में खरीदें Maruti Ertiga, पढ़ें पूरा ऑफर

    comedy show banner
    comedy show banner