Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ते में खरीदें Maruti की 7 सीटर कार, पढ़ें पूरा ऑफर

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 11:59 AM (IST)

    Maruti Suzuki अपनी मल्टी पर्पज कार (MPV) अर्टिगा पर 1.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है

    1 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ते में खरीदें Maruti की 7 सीटर कार, पढ़ें पूरा ऑफर

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी मल्टी पर्पज कार (MPV) पर 1.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कंपनी ने हाल ही में अर्टिगा का नया मॉडल लॉन्च किया है। इस वजह से कंपनी अपने पुराने मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कार के डीजल वेरिएंट पर 1.1 लाख रुपये का डिस्काउंट और 1.4 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 53 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Maruti Ertiga के CNG वेरिएंट पर 28 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें, कई डीलर्स के पास Maruti Ertiga का पुराना स्टॉक मौजूद है जिसके चलते कंपनियां भारी डिस्काउंट दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2012 में हुई थी Eriga लॉन्च

    Maruti Ertiga को सबसे पहले वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके बाद इसे अक्टूबर 2015 में कुछ अपडेट्स करके लॉन्च किया। MPV कार के तौर पर Maruti Ertiga को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा, जिसके चलते कंपनी इसकी करीब 4.2 लाख यूनिट्स बेच चुकी है। Ertiga का मौजूदा मॉडल 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।

    Maruti Ertiga है सबसे ज्यादा पॉपुलर

    भारतीय बाजार में Maruti Ertiga को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बता दें इस सेगमेंट में Honda BR-V, Renault Lodgy और 2018 में लॉन्च की गई Mahindra Marrazo शामिल हैं। हाल ही में Maruti ने Ertiga को नए जनरेशन मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है। नई Maruti Ertiga के Z+ वेरिएंट में मारुति का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और नेविगेशन सपोर्ट के साथ आता है।

    कार में रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 15-इंच के एलॉय व्हील और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है, जिससे लंबे सफर में ड्राइवर को आराम मिलता है। सेफ्टी की बात करें तो कार में डुअल एयरबैग और ABS सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Renault Kwid नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत में नहीं किया कोई बदलाव

    2019 Suzuki Access 125 हुआ लॉन्च, जानें क्या हुए बदलाव

    comedy show banner