Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Motor को जनवरी में मिला ग्राहकों का साथ, 4% बढ़ी बिक्री

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 05:02 PM (IST)

    TVS Motor ने जनवरी 2018 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है

    TVS Motor को जनवरी में मिला ग्राहकों का साथ, 4% बढ़ी बिक्री

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS Motor Company ने जनवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उसकी बिक्री में 4 फीसद की बढ़ौतरी दर्ज की गई है, जहां कंपनी के 2,82,630 यूनिट्स जनवरी महीने में बिके हैं। इसकी तुलना अगर जनवरी 2018 से की जाए तो TVS ने इस महीने 2,71,801 यूनिट्स बेचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टू-व्हीलर सेगमेंट में TVS के 2,69,277 यूनिट्स जनवरी महीने में बिके हैं। वहीं, जनवरी 2018 में कंपनी के 2,62,995 यूनिट्स बिके थे। कंपनी को इस सेगमेंट में 2 फीसद का मुनाफा हुआ है।

    घरेलू बाजार में कंपनी के 2,28,654 टू-व्हीलर वाहन जनवरी 2019 में बिके हैं। वहीं, जनवरी 2018 में कंपनी के 2,26,992 टू-व्हीलर वाहन भारतीय बाजार में बिके थे।

    स्कूटर सेगमेंट मे कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी 2019 में TVS के 85,299 स्कूटर्स बिके हैं। वहीं, जनवरी 2018 में कंपनी के 85,521 स्कूटर्स बिके थे।

    मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो TVS की बिक्री में 13 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जनवरी 2019 में TVS के 1,11,253 मोटरसाइकिल बिके हैं। वहीं, जनवरी 2018 में कंपनी के 98, 649 मोटरसाइकिल्स बिके थे।

    निर्यात में TVS को 23 फीसद की बढ़त मिली है। कंपनी ने जनवरी 2019 में 52,650 यूनिट्स का निर्यात किया है। वहीं, जनवरी 2018 में कंपनी ने 42,802 यूनिट्स का निर्यात किया था।

    टू-व्हीलर सेगमेंट में TVS ने 40,623 स्कूटर्स को निर्यात किया है। वहीं, जनवरी 2018 में कंपनी ने 36,003 यूनिट्स का निर्यात किया था। कंपनी को इस सेगमेंट में 13 फीसद की बढ़त मिली है।

    3-व्हीलर सेगमेंट में TVS ने जनवरी 2019 में 13,353 यूनिट्स को बेचा है। वहीं, जनवरी 2018 में कंपनी ने 8,803 यूनिट्स की बिक्री की थी।

    यह भी पढ़ें:

    भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner