Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    2018 TVS Wego भारत में हुई लॉन्च, 53,027 रुपये की कीमत में जानिए क्या मिल रहा है खास

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 12 Oct 2018 12:49 PM (IST)

    2018 TVS Wego भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसमें नई ग्राफिक्स डिजाइन, नई कलर स्कीम के साथ कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

    2018 TVS Wego भारत में हुई लॉन्च, 53,027 रुपये की कीमत में जानिए क्या मिल रहा है खास

    नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। 2018 TVS Wego भारत में लॉन्च हो चुकी है। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में त्योहारों के सीजन को देखते हुए वीगो का नया वर्जन पेश किया है। 2018 TVS Wego में नई ग्राफिक्स डिजाइन, नई कलर स्कीम के साथ कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। स्कूटर में नई सीट डिजाइन, पास बाई स्विच और मैनटेनेंस फ्री बैटरी दी गई है। इसमें स्पोर्टी वील-रिम स्टीकर्स और 20 लीटर का यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2018 TVS Wego में 110 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8 bhp की पावर और 8.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। इसके अलावा आपको इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और बॉडी बेलेंसिंग तकनीक के साथ फुल-मेटल बॉडी मिलती है। 2018 TVS Wego रेड, ब्लू, ग्रे और ब्लैक के चार करल वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

    लॉन्चिंग पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि इस स्कूटर को ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। साथ ही इस स्कूटर को युवाओं की लाइफ स्टाइल को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इस दौरान कंपनी ने उम्मीद जताई की 2018 TVS Wego को ग्राहकों का पूरा साथ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Exclusive: Honda CR-V के सेफ्टी फीचर्स और कीमतों को लेकर कंपनी ने दिया बड़ा बयान

    भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ