Move to Jagran APP

भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नई Honda CR-V भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। यह पहली बार है जब Honda CR-V डीजल वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई है। इसके अलावा इसमें पहली बार 7 सीटर की सुविधा दी गई है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 10 Oct 2018 02:46 PM (IST)Updated: Thu, 11 Oct 2018 09:15 AM (IST)
भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

नई दिल्ली (श्रीधर मिश्रा)। नई Honda CR-V भारत में लॉन्च हो चुकी है। जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Honda ने मंगलवार को नई प्रीमियम SUV CR-V के तीन वेरिएंट को ग्राहकों के सामने पेश किया। तीनों ही वेरिएंट्स में सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए हैं। यह पहली बार है जब Honda CR-V डीजल वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई है। इसके अलावा इसमें पहली बार 7 सीटर की सुविधा दी गई है। तो, जानते हैं नई Honda CR-V के खास फीचर्स और कीमत के बारे में...

loksabha election banner

वेरिएंट्स

5वीं जेनरेशन की नई CR-V को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें एक पेट्रोल और दो डीजल वेरिएंट्स है।

  • Petrol CVT 2WD - पेट्रोल वेरिएंट जो CVT गियरबॉक्स और 2-व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ आता है।
  • Diesel 9AT 2WD - डीजल वेरिएंट जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 2-व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ आता है।
  • Diesel 9AT AWD - 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ आने वाला डीजल वेरिएंट।

पेट्रोल वेरिएंट: स्पेसिफिकेशन्स

नई Honda CR-V में 2.0-लीटर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 154PS की पावर और 4300 rpm पर 189 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 1997cc का है और यह कार 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

डीजल वेरिएंट: स्पेसिफिकेशन्स

इसमें में ‘अर्थ ड्रीम्स’ इंजन फैमिली का 1.6-लीटर DOHC i-DTEC डीजल इंजन लगा है, जो 4000 rpm पर 120PS की पावर और 2000 rpm पर 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन(AT) से लैस किया गया है। कंपनी के मुताबिक 2 व्हील-ड्राइव वेरिएंट 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है। वहीं, ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है।

इंटीरियर स्पेसिफिकेशन्स

Honda ने अपनी नई CR-V के इंटीरियर में कई लग्जरी फीचर्स दिए हैं। इसके केबिन में आपको अच्छा खासा स्पेस मिलता है। इसके अलावा इसकी लाइट लेदर सीट्स आंखों को देखने में अच्छी लगती हैं। कार के दरवाजों पर लगे लेदर और वुड ट्रिम फिनिशिंग इसे प्रीमियम टच देते हैं।

कार की बीच वाली सीट ड्राइवर की सीट से ऊंची दी गई है, जिससे आपको सामने का क्लियर व्यू मिलता है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो, इसमें 7-इंच का फुल कलर मल्टी इंफॉर्मेशनल डिस्प्ले मिलता है, जो एंड्रायड और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको 4 ट्वीटर्स के साथ 8 स्पीकर्स मिलते हैं।

कार में आपको पैनोरामिक सनरूफ के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट और आठ तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलती है।

एक्सटीरियर स्पेसिफिकेशन्स

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इस पर क्रोम फिनिशिंग की गई है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल और तेज एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार के बैक सेक्शन में नए टेल लैम्प और नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें नई बूट डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें 18-इंच का एलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक टेल गेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

नई Honda CR-V में सुरक्षा को लेकर कई फीचर्स दिए गए हैं। कार को ASEAN N-CAP की तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ इसमें मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेन वॉच, रेन सेंसिंग वाइपर, आईएसओ फिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर जैसे एक खास फीचर मिलता है, जो यह बताता कि कब ड्राइवर को कार रोक कर थोड़ा रेस्ट या फिर रिफ्रेश होना चाहिए। इस फीचर में कार का स्टेयरिंग वाइब्रेट करने लगता है।

कलर

नई Honda CR-V को पांच एक्सटीरियर कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें, गोल्डन ब्राउन मैटालिक, रेडिएंट रेड मैटालिक, लूनर सिल्वर मैटालिक, मॉडर्न स्टील मैटालिक और व्हाइट ऑर्किग पर्ल शामिल हैं।

कीमत

नई Honda CR-V के वेरिएंट्स और उनकी एक्स शोरूम इंडिया कीमतें:

  • Petrol CVT 2WD - 28.15 लाख रुपये
  • Diesel 9AT 2WD - 30.65 लाख रुपये
  • Diesel 9AT AWD - 32.75 लाख रुपये

कंपनी का मानना कि ग्राहक इस कार को काफी पसंद करेंगे और शोरूम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.