Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नहीं देना होगा एक भी रुपया! इस धनतेरस खाली हाथ जाएं और घर ले आएं अपनी पसंदीदा बाइक

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 01:10 PM (IST)

    Zero Down Payment New Bike Loan अगर आप इस दिवाली नई बाइक लेने का सोच रहे हैं तो बिना किसी पेमेंट के इन्हे जीरो डाउन पेमेंट के साथ लिए जा सकता है। तो चलिए जानते हैं बाइक लोन से जुड़ी सारी डिटेल्स।

    Hero Image
    Zero Down Payment New Bike Loan This Diwali 2022

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bike Loan: इस दिवाली अगर आपको एक नई चमचमाती बाइक खरीदने का मन है, लेकिन आपका बजट आपके सपने के आड़े आ रहा है, तो ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज हम बाइक्स लेने के लिए इतने तगड़े उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको बिना कोई पैसे दिए अपनी पसंद की बाइक को दर ले जाने का मौका मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, चाहे TVS हो या Bajaj, इस दिवाली बाइक्स पर लोन की सुविधा दी जा रही है, जिसमें शुरुआत में आपको एक रुपया देने की जरुरत नहीं है और बाद के महीने में कुछ किस्त देनी पड़ेगी। तो चलिए इस ऑफर के बारे में जानते हैं।

    TVS Raider

    इस लिस्ट में पहला नाम TVS Raider का आता है। अगर आप इसके SmartXonnect वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, जीरो डाउनपेमेंट पर बाइक ले जाने के लिए आपको लगभग 1.15 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा। इस लोन के तहत आपको 9.7 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट से लोन दी जाएगी और यह 36 महीने के लिए होगा। इस तरह बनने वाली EMI के लिए हर महीने 3,330 रुपये की किस्त चुकानी पड़ेगी। बता दें कि TVS Raider की शुरुआती कीमत 85, 973 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Hero Glamour

    अगर आप Hero Glamour के बेस मॉडल को लेने के लिए सोच रहे हैं तो 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से 36 महीने के लिए ली गई लोन में आपको हर महीने करीब 3,137 रुपये EMI के रूप में देने होंगे। यह 97,644 रुपये का लोन होगा और आपको करीब 1,12,932 रुपये चुकाने होंगे।

    Honda CB650R

    Honda CB650R की कीमत 8.67 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। अगर इस बाइक को बिना कोई पैसे दिए लेना है तो 36 महीने के बाद आपको 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से कुल 11,19,312 रुपये देने होंगे। वहीं, हर महीने की किस्त करीब 31,092 रुपये होगी।

    Bajaj Dominar 250

    बजाज की डोमिनार 250 को अगर आप जीरो डाउनपेमेंट के साथ इस दिवाली लेना चाहते हैं तो अपको हर महीने 6,539 रुपये की किस्त देनी होगी। वहीं, लोन के रूप में 2,35,404 रुपये का कुल भुगतान करना होगा।

    ये भी देखें-

    धनतरेस के दिन केवल बाइक ही नहीं, साथ में खरीदें ये भी सामान, सेफ्टी और चोरी दोनों की टेंशन हो जाएगी छू मंतर

    Car Care Tips: दिवाली में चमचमाती इलेक्ट्रिक कार का न निकल जाए दिवाला, इन टिप्स से करें अपने ईवी को सुरक्षित