Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha ने अपडेटेड वर्जन में इन तीन स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सारी डिटेल्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 12:28 PM (IST)

    दोपहिया वाहन निर्माता का कहना है कि नया यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर मालफंशन नोटिफिकेशन रिवर्स डैशबोर्ड राइडर रैंकिंग और भी कई एडवांस फीचर को सपोर्ट करता है। इन तीनों स्कूटर का इंजन बीएस 6 फेस 2 में होने वाले बदलाव को सपोर्ट करता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    yamaha ने अपने तीन स्कूटरों को किया अपडेट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India ने सोमवार को अपने 125 CC स्कूटर रेंज के MY 2023 अपडेटेड लाइनअप को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसमें Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid शामिल हैं। आइये जानते हैं कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीनों स्कूटर का  इंजन बीएस 6 फेस 2 में होने वाले बदलाव को सपोर्ट करता है। इसमें E-20 फ्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंजन को लेकर सरकार 1 अप्रैल से नए नियम जारी करने जा रही है। जहां इस स्कूटर में लगाए गए इंजन आने वाले मानदंड़ों का अनुपालन करते हैं।

    फीचर्स

    यामाहा की नई 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज अब कंपनी के सिग्नेचर ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप के साथ पैक की गई है। दोपहिया वाहन निर्माता का कहना है कि नया यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मालफंशन नोटिफिकेशन, रिवर्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग और भी कई एडवांस फीचर को सपोर्ट करता है।

    कलर ऑप्शन

    Fascino 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड मॉडल का डिस्क वेरिएंट अब बिल्कुल नए डार्क मैट ब्लू रंग में पेश किया गया है, जबकि Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन विकल्पों में पेश किया गया है। इसके अलावा, Ray ZR 125 Fi Hybrid के डिस्क और ड्रम संस्करण में अब मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक और सियान ब्लू में स्पोर्टी ग्राफिक्स कलर ऑप्शन मिलेगा।

    मॉडल के अनुसार कीमतें

    नई 2023 Fascino S 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 91,030 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 89,530 रुपये (एक्स-शोरूम) और Ray ZR स्ट्रीट रैली रखी गई है। 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 93,530 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    यह भी पढ़ें

    2023 Tata Safari और Harrier में मिल रहा पांच रंगों का विकल्प, चेक करें अपना फेवरेट कलर

    क्या Toyota Corolla Cross जल्द होने वाली है लॉन्च? Hyundai Alcazar, Jeep Meridian को देगी कड़ी टक्कर