Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आते ही छा गई Xiomi की Electric Car! डिलीवरी से पहले पूरी हुईं 1 लाख बुकिंग; टेंशन में Tesla और BYD

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 02:00 PM (IST)

    Xiaomi ने आज से अपने ग्राहकों को SU7 इलेक्ट्रिक सेडान का पहला सेट देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने 28 मार्च को बीजिंग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च किया था। लगभग 25 लाख रुपये की कीमत वाली SU7 EV कम से कम 700 किमी की रेंज स्पोर्ट कार जैसा प्रदर्शन और कई विशेषताएं प्रदान करती है।

    Hero Image
    Xiomi की Electric Car ने1 लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को चीनी बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। चीन की टेक दिग्गज ने डिलीवरी शुरू होने से पहले ही इस इलेक्ट्रिक कार के लिए एक लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी का लक्ष्य घरेलू बाजार में Tesla और BYD को टक्कर देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi SU7 की डिलीवरी शुरू 

    Xiaomi ने आज से अपने ग्राहकों को SU7 इलेक्ट्रिक सेडान का पहला सेट देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने 28 मार्च को बीजिंग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च किया था। लगभग 25 लाख रुपये की कीमत वाली SU7 EV कम से कम 700 किमी की रेंज, स्पोर्ट कार जैसा प्रदर्शन और कई विशेषताएं प्रदान करती है।

    ईवी निर्माता ने कहा है कि शुरुआती डिलीवरी में कंपनी द्वारा निर्मित 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का पहला बैच शामिल होगा। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक कार की पहले से ही पैदा हुई मांग को देखते हुए बाकी ग्राहकों को सात महीने या उससे अधिक समय तक इंतजार करना होगा। Xiaomi का कहना है कि वेटिंग पीरियड फिलहाल चार से सात महीने के बीच हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- One Vehicle One FASTag लागू होने के बाद बदल गए हैं ये नियम, यहां जानिए टोल से जुड़े सभी सवालों के जवाब

    Tesla और BYD की बढ़ी मुश्किलें  

    चीन में Tesla Model 3 से कम कीमत वाली Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार Tesla Roadster को भी टक्कर देने में सक्षम है। Xiaomi SU7 EV को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें एक एंट्री-लेवल वर्जन, एक प्रो वेरिएंट, एक मैक्स वर्जन और साथ ही एक सीमित फाउंडर्स एडिशन शामिल है।

    Xiaomi SU7 का परफॉरमेंस

    Xiaomi का दावा है कि SU7 का टॉप-एंड मैक्स वर्जन 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। ये केवल 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जो विश्व स्तर पर उपलब्ध कुछ सुपरकारों के करीब है।

    इसका लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन डुअल-मोटर और फोर-व्हील-ड्राइव पॉवरट्रेन से लैस है, जो 986 बीएचपी की पावर और 0-100 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान कर सकता है। इसके मैक्स वेरिएंट की रेंज एक बार चार्ज करने पर 810 किलोमीटर तक जाती है। यहां तक कि बेस वेरिएंट भी एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक की रेंज का वादा करता है।

    बैटरी और चार्जिंग

    Xiaomi ने SU7 को CATL से प्राप्त बैटरी के दो विकल्पों से लैस किया है। एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 73.6 kWh बैटरी पैक है, जबकि टॉप वेरिएंट में 101 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। Xiaomi द्वारा अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है, जो 1,200 किमी की क्लेम्ड रेंज प्रदान कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- एक लीटर पेट्रोल में 23.24 KMPL का जबरदस्त माइलेज! फिर शुरू हुई Innova HyCross के Hybrid Variant की बुकिंग