Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लीटर पेट्रोल में 23.24 KMPL का जबरदस्त माइलेज! फिर शुरू हुई Innova HyCross के Hybrid Variant की बुकिंग

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 12:00 PM (IST)

    Innova HyCross के ZX और ZX(O) वेरिएंट के लिए पिछले साल बुकिंग रोक दी गई थी और ये इस महीने नई कीमत के साथ वापस आए हैं। हाई डिमांड और आपूर्ति संबंधी मुद्दों के कारण कार निर्माता को इन वेरिएंट की बुकिंग रोकनी पड़ी। Innova HyCross के ZX और ZX(O) वेरिएंट 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते हैं जो 1.7 kWh Ni-MH बैटरी से जुड़ा होता है।

    Hero Image
    Innova HyCross के Hybrid Variant की बुकिंग शुरू हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota Motor ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ Innova HyCross एमपीवी के टॉप-एंड वेरिएंट के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। इनोवा हाईक्रॉस के ZX और ZX(O) वेरिएंट के लिए पिछले साल बुकिंग रोक दी गई थी और ये इस महीने नई कीमत के साथ वापस आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZX और ZX(O) वेरिएंट की बुकिंग शुरू 

    जापानी ऑटो दिग्गज की आधिकारिक वेबसाइट से पता चलता है कि टॉप वेरिएंट अब 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। टोयोटा द्वारा इस महीने से कीमतों में लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।

    यह भी पढ़ें- Tata, Mahindra, Renault और Nissan लॉन्च करेंगी ये 4 नई एसयूवी, Hyundai Creta को मिलेगी सीधी टक्कर

    क्यों रुकी थी डिलीवरी? 

    टोयोटा मोटर को पिछले साल अप्रैल में इनोवा हाईक्रॉस के इन दो वेरिएंट के लिए बुकिंग स्वीकार करना बंद करना पड़ा था। हाई डिमांड और आपूर्ति संबंधी मुद्दों के कारण कार निर्माता को इन वेरिएंट की बुकिंग रोकनी पड़ी। बुकिंग रोकने के समय इन वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड लगभग दो साल तक बढ़ गया है।

    इंजन और परफॉरमेंस 

    Innova HyCross के ZX और ZX(O) वेरिएंट 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते हैं, जो 1.7 kWh Ni-MH बैटरी से जुड़ा होता है। ट्रांसमिशन का काम टोयोटा की ई-ड्राइव ट्रांसमिशन यूनिट करती है। यह इंजन 184 bhp की पावर और 206 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन की पेशकश करते हुए, ये वेरिएंट 23.24 किमी प्रति लीटर तक की फ्यूल एफिशियंशी के साथ आता है।

    फीचर्स 

    टॉप-एंड ZX और ZX(O) वेरिएंट पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सेकेंड रो के लिए ओटोमन सीट्स और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये वेरिएंट केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- One Vehicle One FASTag लागू होने के बाद बदल गए हैं ये नियम, यहां जानिए टोल से जुड़े सभी सवालों के जवाब