Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का मोबाइल यूज किया है! अब इलेक्ट्रिक कार की बारी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 12:33 PM (IST)

    Xiaomi वाहन निर्माता कंपनी इस कार का प्रोडक्शन 2024 में शुरू कर सकती है। इसके आधिकारिक अनावरण से पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चूकी है। ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान से मिलती जुलती है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Xiaomi's mobile is used! Now it's the turn of the electric car

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Xiaomi नाम तो आपने सुना ही होगा और हो सकता है आप इसके कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते होंगे। Xiaomi टीवी, स्मार्टफोन, वैक्यूम क्लीनर जैसे लगभग हर इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट में अपना हाथ अजमा चुकी है, लोगों के द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जाता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा था  कि ये कंपनी कार भी लेकर आएगी ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसी को देखते हुए Xiaomi कंपनी बाजार में जल्द ही इलेक्ट्रिक कार को लेकर आने वाली है। इसका पहला मॉडल, MS11 सेडान, जल्द ही वैश्विक स्तर पर शुरू होने वाली है। कंपनी अब कारों की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।

    Xiaomi

    वाहन निर्माता कंपनी इस कार का प्रोडक्शन 2024 में शुरू कर सकती है। इसके आधिकारिक अनावरण से पहले, इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चूकी है। MS11 इलेक्ट्रिक कार हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान से मिलती जुलती है।

    इलेक्ट्रिक सेडान

    4 डोर वाली इलेक्ट्रिक सेडान कार काफी दमदार बाहरी डिजाइन के साथ आने वाली है। इसमें आगे की ओर, एलईडी लाइट्स त्रिशूल जैसे आकार की है , जो इसे काफी स्टाइलिश लुक देता है। यह रुबरु McLaren 720S जैसी दिखती है।

    Xiaomi MS11

    Xiaomi MS11 में एक बड़ी विंडशील्ड है, साथ ही काफी साइड ग्लास भी इसमें मिलता है। इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ भी है जो पीछे तक फैली हुई है। इसमें पहियों के केंद्र में Xiaomi लोगो है जो पीले ब्रेम्बो ब्रेक कैलीपर्स के साथ आएगा। एक LiDAR सेंसर भी है जो विंडशील्ड के ऊपर है। कार में चौड़े रियर आर्च हैं, और पैसेंजर केबिन पीछे की तरफ थोड़ा सा पतला है। वहीं इसके  टेल लाइट्स का डिज़ाइन एस्टन मार्टिन के समान ही है।

    इंटीरियर

    लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक इसका इंटीरियर काफी नए और दमदार तकनीकी विशिष्टताओं के साथ आ सकते हैं। Xiaomi अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को बनाने के अंतिम चरण में है। इस कार को चीन में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है इससे ये ही अनुमान लगाया जा सकता है कि ये अब जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है।

    MS11 इलेक्ट्रिक कार

    MS11 इलेक्ट्रिक कार एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी, जबकि इसकी बैटरी CATL और BYD द्वारा प्रदान की जाएगी।  ये कार  एक बार फुल चार्ज करने में 1,000 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। EV के 800-वोल्ट सिस्टम के साथ आने की संभावना है जो लगभग 260 kW बिजली जनरेट कर सकती है। 

    ये भी पढ़ें-

    सेफ्टी में नो कॉम्प्रोमाइज और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी Hyundai की Alcazar, Creta और Venue

    लॉन्च से पहले लोगों में दिखी Maruti Fronx को लेकर दीवानगी, बुकिंग हुई 5,500 यूनिट्स के पार