Move to Jagran APP

लॉन्च से पहले लोगों में दिखी Maruti Fronx को लेकर दीवानगी, बुकिंग हुई 5,500 यूनिट्स के पार

वाहन निर्माता कंपनी ने इसके इंटीरियर में ड्यूल टोन थीम के साथ सिल्वर कलर मेटल फिनिश दिया है। इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट (HHA) जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग ABS के साथ EBD ब्रेक असिस्ट भी मिलता है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediSat, 04 Feb 2023 10:39 AM (IST)
लॉन्च से पहले लोगों में दिखी Maruti Fronx को लेकर दीवानगी, बुकिंग हुई 5,500 यूनिट्स के पार
Maruti Fronx before launch, booking crossed 5,500 units

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने अपनी Fronx से पर्दा उठाया था। इस कार का इंतजार लोगों को काफी समय से था। इसे काफी दमदार लुक और कई फीचर्स के साथ बनाया है। कंपनी ने इसको पेश करने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी थी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं। अब तक इस कार के लिए वाहन निर्माता कंपनी को कुल 5,500 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।

Maruti Fronx

भारतीय बाजार में कंपनी इस कार को अप्रैल में लॉन्च करेगी। इसे अपने नेक्सा स्टोर के जरिए रिटेल करेगी। मारुति इस क्रॉसओवर को कुल 9 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसमें 6-सिंगल कलर विकल्प, जिनमें नेक्सा ब्लू, आर्कटिक वाइट, आपुलेंट रेड, ग्रैंडेयर अर्थेन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर शामिल है। वहीं ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में इस कार में तीन ऑप्शन दिया जाएगा- जिसमें अर्थेन ब्राउन के साथ ब्लूइश ब्लैक, आपुलेंट रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूइश ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा।

Maruti Fronx इंटीरियर

वाहन निर्माता कंपनी ने इसके इंटीरियर में ड्यूल टोन थीम के साथ सिल्वर कलर मेटल फिनिश दिया है। इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स जैसे- 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कंट्रोलिंग फीचर्स के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, एयर वेंट्स, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा भी इस कार में मिलता है।

Maruti Fronx इंजन

कंपनी ने इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं- पहला 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन ये दोनों 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है । दूसरा 99bhp की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनेट करता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है।

Maruti From फीचर्स

इस कार में कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें हिल होल्ड असिस्ट (HHA), जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD ब्रेक असिस्ट और आइसोफिक्स भी मिलता है। अप्रैल में कंपनी इसे लॉन्च करेगी, लॉन्च होने के साथ ही इसकी टक्कर मारुति की ही ब्रेज़्ज़ा सहित हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रिनॉल्ट काईगर जैसी कारों से होगी।

Maruti Fronx डिजाइन

इस कार के डिजाइन के बारें में बात करें, तो इस नई क्रॉसओवर में क्रोम फिनिश के साथ नई ग्रिल देखने को मिलता है जो इसे काफी अपीलिंग लुक देता है। इसके अलावा इस कार में आपको एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम के साथ फ्रंट और बैक बंपर, सिल्वर कलर साइड प्रोफाइल के साथ रूफ रेल्स, ड्यूल टोन ओआरवीएम और 16-इंच के अलॉय-व्हील्स भी मिलते हैं। 

ये भी पढ़ें-

car Safety Features : 6 एयरबैग्स के साथ आती है ये शानदार सेफ्टी फीचर्स वाली कारें, लुक से लेकर इंजन में दमदार

सेफ्टी में नो कॉम्प्रोमाइज और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी Hyundai की Alcazar, Creta और Venue