Move to Jagran APP

सेफ्टी में नो कॉम्प्रोमाइज और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी Hyundai की Alcazar, Creta और Venue

Hyundai Creta और Alcazar में अब छह एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण वाहन स्थिरता हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल रियर डिस्क ब्रेक सीट बेल्ट और ISOFIX भी मिलता है।हाल के दिनों में अपडेट ऑरा और ग्रैंड i10 Nios को लॉन्च किया है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 02 Feb 2023 03:44 PM (IST)Updated: Thu, 02 Feb 2023 03:44 PM (IST)
सेफ्टी में नो कॉम्प्रोमाइज और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी Hyundai  की Alcazar, Creta और Venue
Hyundai Alcazar Creta and Venue will come with no compromise in safety

नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India Limited (HMIL) भारतीय बाजार में अपनी कारों को समय के साथ और नियमों के साथ अपडेट करती रहती है। आपको बता दे कंपनी ने अपने वाहनों को BS6 RDE नॉर्म्स से पहले अपडेट करना शुरू कर दिया है। वाहन निर्माता कंपनी ने हाल के दिनों में अपडेट ऑरा और ग्रैंड i10 Nios को लॉन्च किया है। इसका ये मतलब है कि वेन्यू, अलकाजार और क्रेटा अब ज्यादा सेफ्टी इक्विपमेंट, फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ आएंगे।

loksabha election banner

Hyundai Creta और Alcazar

आपको बता दे Hyundai Creta और Alcazar में अब छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, वाहन स्थिरता प्रबंधन, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, सीट बेल्ट और ISOFIX भी मिलता है। वहीं  Hyundai Venue है जो अब S (O), SX और SX (O) वेरिएंट के साथ आती है जो चार एयरबैग के साथ आती है।  

फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में आइडल स्टॉप एंड गो (आईएसजी) सुविधा मिलती है जो स्टॉप और गो ड्राइविंग स्थितियों के दौरान काम आती है। इसके कारण इंजन कैपेसिटी भी बढ़ती है। दूसरी ओर,हुंडई क्रेटा अब  60:40 स्प्लिट रियर सीट से लैस है।

Hyundai Venue

Hyundai Venue अब 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन से लैस है जिसे वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर मिलता है। यह 113 बीएचपी और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, HMIL की 2023 SUV रेंज अब ऐसे इंजन के साथ आएगी जो E20 फ्यूल-रेडी और RDE कंप्लेंट हैं।

कंपनी का बयान

हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री तरुण गर्ग ने MY’23 एसयूवी रेंज लॉन्च पर कहा कि हमने हमेशा ग्राहको के सहूलियत के हिसाब से अपनी कारों को डिजाइन किया है। इसके साथ ही हम सरकार के निर्देश के साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं और सुनिश्चित किया है कि हमारे पावरट्रेन आरडीई के अनुरूप हों और ई20 ईंधन तैयार हो ।

ये भी पढ़ें-

Tata Car Price : Tata की गाड़ियों को खरीदना होगा महंगा, Safari से लेकर Punch तक की बढ़ी कीमत

BUDGET 2023: क्या है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी? अब पुरानी गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.