Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कूटर और बाइक पर क्‍यों नहीं लगाया जाता Toll Tax, यहां समझें सभी सवालों के जवाब

    two wheeler toll exemption: भारत में सड़कों पर कई तरह के वाहनों का उपयोग किया जाता है, जिनमें बड़ी संख्‍या में टू व्‍हीलर्स भी शामिल होते हैं। स्‍कूटर और बाइक पर क्‍यों Toll Tax नहीं लिया जाता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 26 Jun 2025 04:16 PM (IST)
    Hero Image

    टू व्‍हीलर्स पर क्‍यों नहीं लगता Toll Tax

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में रोजाना बड़ी संख्‍या में लोग दो पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं। स्‍कूटर और बाइक का उपयोग हाइवे पर भी किया जाता है। लेकिन नेशनल हाइवे पर कार, बस, ट्रक से तो Toll Tax लिया जाता है पर किन कारणों से दो पहिया वाहनों को इससे छूट (toll exemption two‑wheelers) दी जाती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍यों लिया जाता है Toll Tax

    अगर आप किसी भी नेशनल हाइवे या एक्‍सप्रेस वे पर सफर करते हैं तो आपको कुछ दूरी तय करने के बाद टोल प्‍लाजा मिलता है, जहां पर आपके वाहन पर Toll Tax लगाया जाता है। यह ऐसा टैक्‍स होता है जो आपको उस सड़क पर चलने के लिए देना होता है। आमतौर पर एनएचएआई के हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर केंद्र सरकार की ओर से ही टैक्‍स को वसूल किया जाता है।

    दो पहिया वाहन पर क्‍यों नहीं लगाया जाता टैक्‍स

    देश में सिर्फ चार पहिया या उससे बड़े वाहनों से ही Toll Tax को वसूला जाता है। लेकिन कभी भी स्‍कूटर या बाइक जैसे टू व्‍हीलर्स से टोल टैक्‍स नहीं लिया जाता है। इसका मुख्‍य कारण यह है कि जो वाहन चलते हुए सड़क पर जितनी ज्‍यादा जगह लेता है उससे उसी अनुपात के मुताबिक टोल टैक्‍स लिया जाता है। लेकिन दो पहिया वाहन सड़क पर चलते हुए काफी कम जगह लेते हैं, इसलिए इन पर किसी भी तरह का टोल टैक्‍स नहीं लगाया गया है।

    यह भी है कारण

    कम जगह लेने वाले मुख्‍य कारण के साथ ही दो पहिया वाहन का उपयोग कार के मुकाबले कम दूरी तक के लिए किया जाता है और इसका उपयोग करने वाले अधिकतर लोग निम्‍न और मध्‍य वर्ग से आते हैं। इसलिए भी सरकार की ओर से अभी तक स्‍कूटर और बाइक का उपयोग करने पर टोल टैक्‍स नहीं लिया जाता।

    कहां लगता है टोल टैक्‍स

    आमतौर पर देश में अधिकतर हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर दो पहिया वाहनों से टोल टैक्‍स नहीं लिया जाता। लेकिन कुछ ऐसे एक्‍सप्रेस वे भी हैं जहां पर इनसे टोल को वसूल किया जाता है। जिनमें दिल्‍ली से आगरा के बीच और आगरा से लखनऊ के बीच बने एक्‍सप्रेस वे हैं, जहां पर दो पहिया वाहन चलाने पर टोल टैक्‍स लिया जाता है।