नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति जिम्नी को जब से इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। तब से लोग इसके बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं। मारुति की इस ऑफ-रोड कार की कई खासियतें हैं, जिसके बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। ताकि, अगर आप इसको खरीदना चाह रहे हों तो किसी प्रकार की कोई कन्फ्यूजन न रहे।

मारुति जिम्नी पहले तीन डोर में आती थी, लेकिन ये पहली बार है जब इस 5 डोर में पेश किया गया। ऑटो एक्सपो 2023 में इसको पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है कि इसकी कीमतें 10-12 लाख के आस-पास हो सकती हैं।

कितनी सेफ है मारुति जिम्नी ?

मारुति जिम्नी में एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं, जहां इसमें साइड हेड प्रोटेक्शन के लिए

कर्टन एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं चेस्ट प्रोटेक्शन में भी इसका एयरबैग काम करता है। इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम और लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (एलडीडब्ल्यू) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट

मारुति जिम्नी कार की बुकिंग शुरू है, लॉन्च होने के बाद आप इसको अपने आफ-रोड की सवारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गाड़ी लॉन्च होने के बाद महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देगी, जिसका इंडियन मार्केट में भारी डिमांड है।

डिजाइन में लाजवाब

डिजाइन की बात करें तो इसका ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो रंग इसे अलग पहचान देता है। सिग्नेचर डिजाइन के साथ इसमें अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं। साथ ही, नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर है। पीछे के दरवाजे पर ईश क्वार्टर ग्लास को रखा गया है और बम्पर-माउंटेड टेल लैंप हैं। 15-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे और भी शानदार बना देते हैं।

जानिए इंटीरियर में क्या मिलेगा खास

मारुति जिम्नी 5-डोर ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आता है। इसके डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें

मात्र 80 हजार के अंदर आती हैं ये बाइक्स, लुक में भी लाजवाब

...तो इसलिए मारुति का है दबदबा! यहां पढ़ें हाइब्रिड से लेकर सीएनजी तक सभी कारों की लिस्ट

Edited By: Atul Yadav