Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSA Gold Star 650cc भारत में कब तक होगी लॉन्च ? जानें कितनी होगी कीमत और क्या कुछ होगा खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 05:24 PM (IST)

    ब्रिटिश टू -व्हीलर की नई रेट्रो- स्टाइल मोटरसाइकिल 2023 में वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कावासाकी Z650RS से होगा । ट्यूबलर स्टील ड्यूल-क्रैडल फ्रेम पर ये बेस्ड हो सकती है।

    Hero Image
    BSA Gold Star 650cc भारत में कब तक होगी लॉन्च ?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BSA Gold Star 650: ब्रिटिश टू -व्हीलर की नई रेट्रो- स्टाइल मोटरसाइकिल, 2023 में वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हालांकि इसकी भारत लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा होना बाकी है, लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ये मार्च 2023 तक आ सकती है। आपको बता दे यूके में बीएसए रेट्रो बाइक की कीमत लगभग 6.23 लाख रुपये से शुरु होती है। लेकिन यह मॉडल की कीमत स्थानीय उत्पादन की बदौलत 2.9 लाख रुपये होने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSA Gold Star 650cc इंजन

    भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कावासाकी Z650RS से होगा । ट्यूबलर स्टील, ड्यूल-क्रैडल फ्रेम पर ये बेस्ड हो सकती है। बीएसए गोल्ड स्टार 650 652cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वाल्व इंजन से पावर लेती है। यूनिट में डीओएचसी सेटअप है और यह 6,000rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm का टॉर्क  जनरेट करती है।  इसका इंजन  1,800rpm जितना कम टॉर्क बनाता है । इसके ट्रांसमिशन ड्यूटी को  5-स्पीड यूनिट द्वारा की जाती है।

    ये भी पढ़ें- 

    CNG car Launching Soon: अपने बजट को करें तैयार! बाजार में आने वाली हैं ये धांसू सीएनजी कारें

    मात्र 21000 रुपये में आपकी हो सकती Tata Tiago EV, बस करना होगा इतना सा काम, यहां जानें सभी डिटेल

    BSA Gold Star 650cc वजन

    बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो नई BSA 650cc बाइक में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इस मॉडल को ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक से लैस किया गया है। वहीं इस बाइक में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैण्डर्ड है। इस फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है। बाइक का कर्ब वेट 213 kg है।

    BSA Gold Star 650cc डिजाइन

    डिजाइन और स्टाइल के मामले में नया गोल्ड स्टार 650 मूल बीएसए गोल्ड स्टार्स के समान है। इसमें हैलोजन हेडलैंप, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील्स के साथ पिरेली फैंटम स्पोर्ट्स कॉम्प टायर्स और LED टेल लैंप  भी दिए गए है। इसके साथ ही बाइक में  रिवर्स स्वीप इंस्ट्रूमेंट, एक ट्विन पॉड एनालॉग स्पीडोमीटर और एलसीडी मल्टी-फंक्शनल डिस्प्ले के साथ टैकोमीटर, एक हैंडलबार-माउटेड यूएसबी चार्जर और एक स्लिपर क्लच भी मिलता है।

    comedy show banner