Move to Jagran APP

मात्र 21000 रुपये में आपकी हो सकती Tata Tiago EV, बस करना होगा इतना सा काम, यहां जानें सभी डिटेल

Tata Tiago EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है जो कुल चार ट्रिम्स - XE XT XZ+ और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है। इसकी टेस्ट ड्राइव कंपनी दिसंबर 2022 के अंत में शुरू करेगी और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Fri, 07 Oct 2022 01:58 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 01:58 PM (IST)
मात्र 21000 रुपये में आपकी हो सकती Tata Tiago EV, बस करना होगा इतना सा काम, यहां जानें सभी डिटेल
Tata Tiago EV can be yours for just 21000 rupees

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि टाटा टियागो ईवी की बुकिंग 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो 10 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के डीलरशिप पर जाकर या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन 21,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को प्री -बुक करा सकते है। कंपनी इस कार की टेस्ट ड्राइव कंपनी दिसंबर 2022 के अंत में शुरू करेगी  और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।

loksabha election banner

Tata Tiago EV बुकिंग 

वाहन निर्माता कंपनी ने ये पुष्टि की है कि इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी की तारीख वैरिएंट, रंग, बुकिंग समय और तारीख पर ही निर्भर करती है। इसलिए आप जितना पहले बुकिंग करेंगे उतना कम ही आपको इसके लिए इंतजार करना होगा।  

Tata Tiago EV बैटरी पैक 

Tata Tiago EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है जो कुल चार ट्रिम्स- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है। ये कार दो लिथियम-आयन बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh के साथ आती है। यह क्रमशः 250km और 315km की MIDC रेंज का दावा करती है। दोनों बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 की रेटिंग है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए इन दोनों पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है।

ये भी पढ़ें - 

Top best selling cars in September 2022 : लोगों को पसंद आ रही हैं ये टॉप 5 गाड़ियां, यहां देखें कौन सबसे आगे

Mahindra XUV300 Turbo Sport Launch: लॉन्च हुई महिंद्रा की ये धांसू कार, नए दमदार इंजन के साथ बहुत कुछ है खास

Tata Tiago EV स्पीड 

छोटे और बड़े बैटरी पैक के साथ इस गाड़ी का मोटर 61bhp और 110Nm की अधिकतम शक्ति और 74bhp तथा 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि ये 6.2 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी का कहना है कि Tata Tiago EV को 50kW DC फास्ट चार्जर के जरिए महज 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ होम चार्जर का इस्तेमाल करके इसके 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक को  5 घंटे 5 मिनट और 6 घंटे 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.