Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत में महीनों चलाएं अपनी मनपसंद कार, जानें लीज पर कैसे ली जाती है गाड़ियां

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 07:00 PM (IST)

    अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास उसे खरीदने का बिल्कुल भी बजट नहीं हो तो आप लीज पर ले सकते हैं। अमूमन अधिकतर कंपनियों ने लीज पर गाड़ी देना शुरू कर दिया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    जानें लीज पर कैसे ली जाती है गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोगों को नई कार खरीदने का सपना होता है, लेकिन कम बजट होने के कारण उनका यह सपना अधूरा रह जाता है। क्या आपको पता है आप लीज पर अपनी मनपसंद कार ले सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल सब्सक्रिप्शन (लीज) के हिसाब से पैसे देने होते हैं? अगर नहीं पता तो आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं क्या होता व्हीकल सब्सक्रिप्शन मॉडल और ये कैसे करती है काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सब्सक्रिप्शन मॉडल क्या है?

    कार सदस्यता एक ऐसी योजना है जो ग्राहकों को मासिक शुल्क के बदले वाहन चलाने की अनुमति देती है। इस योजना में सब्सक्राइबर को भारी डाउन पेमेंट , मासिक ईएमआई, कार के रखरखाव की लागत या बीमा का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है। यानी इसके जरिए आप परेशानी मुक्त वाहन चला सकते हैं। इसमें खास बात यह है, कि आप लंबी अवधि और कम से कम अवधि के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं ।

    लीज पर गाड़ी लेने के फायदे

    अगर आप लीज पर अपनी मनपसंद कार लेते हैं तो आपका सबसे बड़ा फायदा यह होता है, ​कि आप कार की पूरी कीमत चुकाए बिना ही सभी लाभों को उठाते हैं। कार लीज पर लेने के बाद आपको इसमें कोई भी रखरखाव, बीमा के लिए भुगतान और मरम्मत की लागत पर खर्चा करने की जरूरत नहीं होती है।

    सबसे ज्यादा इन लोगों को होता है फायदा

    लीजिंग उन लोगों के पक्ष में सबसे ज्यादा कार्य करता है, जो जल्द ही अपने वाहन से बोर हो जाते हैं, या जिन्हें नए नए वाहनों पर हाथ आजमाने का शौक है। यानी कार को आप अपनी जरूरत के हिसाब से महीनों और सालों के लिए लीज पर ले सकते हैं।

    जानें लीज पर कैसे ली जाती है गाड़ियां

    अमूमन अधिकतर कंपनियों ने लीज पर गाड़ी देना शुरू कर दिया है। वहीं बहुत सी ऐसे अन्य कंपनियां भी हैं, जो कम कीमत पर शानदार सब्सक्रिप्शन प्लॉन ऑफर करती हैं। लीज पर गाड़ी लेने के लिए आपको संबंधित कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से संपर्क करना होगा।

    Hyundai: हुंडई मोटर्स ने अपनी कारों को लीज पर देने के लिए Revv से करार किया है। दोनों कंपनियों के हाथ मिलाने के बाद Hyundai की कारों को रेंट पर लिया जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि आप हर महीने एक तय रकम चुकाकर हुंडई की कारों को रेंट पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई डाउन पेमेंट भी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सर्विस को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, पुणे, बंगलुरू और हैदराबाद में शुरू किया गया है। कार को लीज पर लेने की अवधि 12 से 48 महीने की है।

    Maruti Suzuki: आपको बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत मारुति सुजुकी की ARENA से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा और NEXA से एक बलेनो, सियाज़ और XL6 को सब्सक्राइब किया जा सकता है। अगर आप भी कार को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो कंपनी इन कारों को 12, 18, 24, 30, 36, 42 और 48 महीनों की अवधि के लिए सब्स्क्राइब करने का ऑप्शन दे रही है।

    Mahindra: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस शुरू की है, जिसके तहत आप हर महीने 19,720 रुपये देकर महिंद्रा की गाड़ी को महीने भर के लिए अपना बना सकते हैं। इस सर्विस का लाभ दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु,चंडीगढ़ और अहमदाबाद आदि जगहों पर लिया जा सकता है। इस सर्विस में आप Mahindra XUV500, Mahindra XUV300, Mahindra KUV100, Mahindra Scorpio, Mahindra Marazzo, Mahindra TUV300 और Mahindra Alturas G4 में से किसी को भी चुन सकते हैं।