पूरा होगा नई गाड़ी चलाने का सपना, अब इस कंपनी से लीज पर ले सकते हैं Maruti की कारें
SMAS के साथ मारुति सुजुकी सब्सक्राइब अब दिल्ली गुरुग्राम नोएडा मुंबई पुणे बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई सहित शहरों में उपलब्ध है। अगर आप इन शहरों में रहते हैं और मंथली सब्सक्रिप्शन पर गाड़ी लेना चाहते हैं तो SMAS से संपर्क कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप मारुति की गाड़ी चलाने चाहते हैं और आपके पास नई गाड़ी खरीदने के पैसे नहीं है तो आप इसको लीज पर से सकते हैं। इसके लिए केवल आपको मंथली सब्सक्रिप्शन शुल्क देने होंगे। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपने वाहन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को बढ़ाने के लिए SMAS ऑटो लीजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि SMAS सफेद प्लेट सब्सक्रिप्शन पर कंपनी के वाहनों की एक सीरीज ऑफर करने वाला पांचवां भागीदार है, जो मारुति की गाड़ी को लीज पर देने के लिए परिमिटेड है।
इन शहरों में ले सकते हैं लाभ
SMAS के साथ मारुति सुजुकी सब्सक्राइब अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई सहित शहरों में उपलब्ध है। अगर आप इन शहरों में रहते हैं और मंथली सब्सक्रिप्शन पर गाड़ी लेना चाहते हैं तो SMAS से संपर्क कर सकते हैं।
मारुति देश में सबसे किफायती कीमत में अपनी गाड़ी बेचने के लिए जानी जाती है। वहीं ये सदस्यता प्रोग्राम उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो कुछ ही समय के लिए गाड़ी इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर नई कार खरीदने में असमर्थ हैं।
कंपनी का बयान
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी मार्केटिंग और सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दो साल पहले इसकी शुरुआत के बाद से मारुति सुजुकी सदस्यता कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। विशेष तौर से आज की जेनरेशन जो फ्लैक्सिबल खरीददारी को अधिक पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।