Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदकर घर लानी है Toyota की Car, जान लें November 2024 में बुक करने पर किस गाड़ी के लिए कितना करना होगा इंतजार

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:29 AM (IST)

    Waiting Period in November 2024 जापानी कार निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन हैचबैक एमपीवी और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Innova Fortuner Urban Cruiser Hyryder और Glanza गाड़ी को अगर इस महीने बुक करवाया जाता है तो डिलीवरी के लिए कितना इंतजार (Waiting Period) करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    टोयोटा की किस गाड़ी पर नवंबर 2024 में है कितना वेटिंग पीरियड। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से कई बेहतरीन कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप इस महीने कंपनी की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस महीने किस कार को खरीदने पर कितना इंतजार (Waiting Period On Toyota Cars) करना पड़ सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Vellfire पर कितना करना होगा इंतजार

    टोयोटा की ओर से सुपर लग्‍जरी एमपीवी के तौर पर Toyota Vellfire को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। करोड़ों रुपये की कीमत वाली इस गाड़ी को अगर November 2024 में खरीदने के लिए बुकिंग करवाई जाती है तो इसकी डिलीवरी मिलने में करीब सात से आठ महीने का समय लग सकता है।

    यह भी पढ़ें- नई जेनरेशन Toyota Camry 2025 होगी नए साल में आएगी भारत, Bharat Mobility 2025 में हो सकती है लॉन्‍च

    Toyota Fortuner पर कितनी Waiting

    टोयोटा की ओर से भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में फॉर्च्‍यूनर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस दमदार एसयूवी को देश में काफी ज्‍यादा पसंद भी किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने इस एसयूवी को बुक करवाया जाता है, तो इसके कुछ वेरिएंट्स की डिलीवरी मिलने में अधिकतम दो महीने तक का समय लग सकता है।

    Toyota Innova Hycross

    टोयोटा की ओर से इनोवा हाईक्रॉस को लग्‍जरी एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस एमपीवी की बाजार में काफी ज्‍यादा मांग रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनोवा हाईक्रॉस पर करीब 11 से 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कई जगहों पर इसे घर लाने के लिए इससे भी ज्‍यादा इंतजार करना पड़ सकता है।

    Toyota Innova Crysta

    टोयोटा की ओर से इनोवा क्रिस्‍टा को भी डीजल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। हाईक्रॉस के साथ ही इस एमपीवी की भी बाजार में काफी ज्‍यादा मांग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एमपीवी पर भी तीन से चार महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    टोयोटा की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अर्बन क्रूजर हाईराइडर को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी इस एसयूवी को हाइब्रिड तकनीक के साथ भी ऑफर करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स को खरीदकर घर लाने के लिए एक से दो महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

    Toyota Glanza

    टोयोटा की ओर से हैचबैक कार के तौर पर ग्‍लैंजा को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी तकनीक के साथ भी लाया जाता है। जानकारी के मुताबिक इस कार को खरीदने के लिए सबसे कम इंतजार करना पड़ रहा है। टोयोटा ग्‍लैंजा के सीएनजी वेरिएंट को सिर्फ एक महीने में घर लाया जा सकता है।

    अन्‍य कारों पर कितना करना होगा इंतजार

    टोयोटा की ओर से भारत में पिक अप ट्रक के तौर पर Toyota Hilux की बिक्री की जाती है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी पर इस महीने एक महीने, Toyota Camry पर भी एक महीने और Toyota Rumion पर भी एक से दो महीने की वेटिंग चल रही है।

    यह भी पढ़ें- मारुति EVX के बाद टोयोटा भी लाएगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, अगले साल होगी लॉन्‍च