Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waiting Period: June 2024 में किस Premium Hatchbacak Car पर है कितनी वेटिंग, जानें डिटेल

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 08:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में Maruti Tata Hyundai Toyota जैसी कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स के साथ Premium Hatchback cars को ऑफर किया जाता है। अगर आप अपने लिए इस सेगमेंट की किसी कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो रिपोर्ट्स के मुताबिक June 2024 में गाड़ी को घर लाने के लिए कितना इंतजार (Waiting Period) करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    June 2024 में किस कंपनी की किस Premium Hatchback Car के लिए कितना करना होगा इंतजार। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की ओर से बाजार में Premium Hatchback सेगमेंट में बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों की प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक कारों पर June 2024 में कितना Waiting Period है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Baleno के लिए कितना इंतजार

    रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली बलेनो पर June 2024 में काफी कम वेटिंग है। कई शहरों में तो इस गाड़ी को बिना वेटिंग के घर लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद, बेंगलुरू, इंदौर, सूरत, पटना में इस कार को बिना इंतजार किए ही घर लाया जा सकता है।

    Toyota Glanza पर कितना इंतजार

    मारुति बलेनो के री-बैज्‍ड वर्जन ग्‍लैंजा पर तीन से चार महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। June 2024 में इस प्रीमियम हैचबैक कार पर दिल्‍ली, सूरत, फरीदाबाद, ठाणे, मुंबई में सबसे ज्‍यादा वेटिंग चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Nissan Magnite का Facelift वर्जन जल्‍द होगा पेश, जानें क्‍या होगा बदलाव

    Hyundai i20 पर भी है वेटिंग

    साउथ कोरियाई कार निर्माता हुंडई की ओर से इस सेगमेंट में आई-20 को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक June 2024 में इस कार पर अधिकतम तीन महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, गुरूग्राम, कोलकाता, सूरत, चंडीगढ़, कोयंबटूर, फरीदाबाद में इस पर सबसे ज्‍यादा वेटिंग चल रही है।

    Tata Altroz के लिए कितना इंतजार

    टाटा की अल्‍ट्रोज को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की इस कार पर भी June 2024 में भी अधिकतम दो महीने तक की वेटिंग चल रही है। कंपनी की इस प्रीमियम हैचबैक कार पर दिल्‍ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, फरीदाबाद, चेन्‍नई, कोलकाता, जयपुर, गुरूग्राम जैसे शहरों में दो महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

    शोरूम से लें जानकारी

    अगर आप भी इस महीने में अपने लिए Premium Hatchback सेगमेंट की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले नजदीकी शोरूम पर जाकर जानकारी ली जा सकती है। सभी वाहनों पर मॉडल, शहर और शोरूम के मुताबिक वेटिंग पीरियड अलग-अलग भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- मारुति, टोयोटा, किआ की जगह May 2024 में इस कंपनी की SUV के पीछे पड़े ग्राहक, जानें कितनी हुई बिक्री

    comedy show banner
    comedy show banner