Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति, टोयोटा, किआ की जगह May 2024 में इस कंपनी की SUV के पीछे पड़े ग्राहक, जानें कितनी हुई बिक्री

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 02:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट साइज एसयूवी सेगमेंट को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा वाहनों की बिक्री भी होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक May 2024 में किस कंपनी की एसयूवी की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। मारुति टोयोटा किआ और अन्‍य कंपनियों ने कॉम्‍पैक्‍ट साइज SUV सेगमेंट में किस तरह का प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Compact SUV सेगमेंट में किस एसयूवी की May 2024 में रही सबसे ज्‍यादा मांग। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में भारतीय बाजार में मारुति, टाटा, हुंडई से लेकर कई कंपनियों की ओर से अपनी एसयूवी को ऑफर किया जाता है। May 2024 के दौरान किस कंपनी की कौन सी एसयूवी की बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग रही है। अन्‍य कंपनियों का कैसा प्रदर्शन रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta

    हुंडई की ओर से इस सेगमेंट में क्रेटा को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की May 2024 में सबसे ज्‍यादा मांग रही है। बीते महीने इसे 14662 ग्राहकों ने खरीदा है। जबकि इसके पहले May 2023 में इसकी 14449 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। कंपनी ने इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को जनवरी 2024 में ही पेश किया है। जिसके बाद से बड़ी संख्‍या में ग्राहक इसे पसंद कर रहे हैं।

    Maruti Grand Vitara

    मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा को भी इस सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की May 2024 में 9736 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि May 2023 में इसकी 8877 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Bike Sales: May 2024 में भी ग्राहकों को पसंद आई Hero की सस्‍ती बाइक, जानें टॉप-5 में कौन कौन हुआ शामिल

    Kia Seltos

    किआ की ओर से सेल्‍टॉस एसयूवी को भी इसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन साल 2023 के जुलाई महीने में लाया गया था। तब से इसकी बिक्री काफी बेहतर रही है। May 2024 के दौरान इसकी कुल 6736 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि May 2023 के दौरान इसकी 4065 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    Toyota Hyryder

    टोयोटा की ओर से हाइराइडर को इस सेगमेंट में लाया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की May 2024 में कुल 3906 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि May 2023 के दौरान यह आंकड़ा 3090 यूनिट्स का रहा था।

    Volkswagen Taigun

    फॉक्‍सवैगन की ताइगुन एसयूवी इस लिस्‍ट में पांचवें पायदान पर रही है। May 2024 के दौरान इसकी कुल 1561 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा है। जबकि इसके पहले May 2023 में इसकी 1484 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    अन्‍य एसयूवी का कैसा रहा हाल

    टॉप-5 के अलावा 1553 यूनिट्स के साथ होंडा एलीवेट, 1157 यूनिट्स के साथ स्‍कोडा कुशाक, 991 यूनिट्स के साथ एमजी एस्‍टर और 125 यूनिट्स के साथ आखिरी पायदान पर सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस रही है।

    यह भी पढ़ें- दो लाख रुपये Down Payment के बाद घर लाएं Tata Punch EV, जानें कितनी बनेगी EMI