Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo XC40 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश होने से पहले हुआ टीज, दिखा अद्भुत डिजाइन

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 04 Oct 2019 10:55 AM (IST)

    Volvo अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 को 16 अक्टूबर 2019 को पेश करने जा रही है

    Volvo XC40 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश होने से पहले हुआ टीज, दिखा अद्भुत डिजाइन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volvo अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 को 16 अक्टूबर 2019 को पेश करने जा रही है। यह कंपनी की पहली फुली इलेक्ट्रिक कार है और पेश करने से पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है, लेकिन इस बार कंपनी ने हमें एक झलक दी है कि कार कैसी दिखेगी। कंपनी के इतिहास में पहली बार हुआ है कि अब वोल्वो कि एक ऐसी कार होगी जो पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ नहीं बल्कि बैटरी के साथ चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कार को अब कूलिंग पर्पज के लिए टेलपाइप्स या बड़े ग्रिल की जरूरत नहीं होगी, जबकि इंटरनल कम्बशन इंजन को हटाने से सामने वाले हुड के नीचे और भी अधिक स्टोरेज स्पेस बन जाती है और यही कंपनी प्रदान करती है।

    वोल्वो कार्स के हेड ऑफ डिजाइन, रोबिन पेज ने कहा, "स्कैंडिनेवियाई डिजाइन की जड़ें विजुअल क्लेरिटी और एलिमेंट्स की कमी पर आधारित हैं। XC40 इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। एक नए ग्रिल की आवश्यकता के बिना हमने एक समान क्लीनर और अधिक आधुनिक फेस बनाया है, जबकि टेलपाइप्स की कमी पीछे की तरफ समान है। यह वह तरीका है जिसे हम इलेक्ट्रिफिकेशन की राह को जारी रखेंगे।"

    फ्रंट ग्रिल को बॉडी कवर्ड के साथ आएगी और इसके फ्रंट और रियर में एक अलग आइडेंटिटी होगी। इसके अलावा ग्रिल एक साफ पैकेज के साथ आती है और इसमें नए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेंसर्स दिए हैं। वोल्वो XC40 इलेक्ट्रिक 8 कलर्स में उपलब्ध है और इसमें एक ब्रांड न्यू सैग ग्रीन मेटालिक ऑप्शन दिया गया है। वहीं, इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ स्टैंडर्ड मिलता है। XC40 इलेक्ट्रिक नए 19 और 20 इंच व्हील ऑप्शन्स के साथ आता है।

    यह इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) पर बेस्ड है, जिसे इलेक्ट्रिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा फ्लोर पर बैटरी पैक दिया गया है जो कि इंटीरियर स्पेस पर कोई प्रभाव नहीं डालता। इसके अलावा इसमें कई ज्यादा फंक्शनल स्टोरेज स्पेस दिया है जो कि दरवाजों और सीटों के नीचे है।

    ये भी पढ़ें:

    15 साल पुराना वाहन कर देगा आपको कंगाल, रजिस्ट्रेशन पर देनी होगी 25 गुना ज्यादा फीस

    अनंत अंबानी से अजय देवगन तक, ये हैं रॉल्स रॉयस कलिनन के फेमस मालिक