Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत अंबानी से अजय देवगन तक, ये हैं रॉल्स रॉयस कलिनन के फेमस मालिक

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 04 Oct 2019 08:58 AM (IST)

    रोल्स रॉयस ने साल 2018 के अंत में कलिनन लग्जरी एसयूवी को लॉन्च किया था और इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये रखी गई

    अनंत अंबानी से अजय देवगन तक, ये हैं रॉल्स रॉयस कलिनन के फेमस मालिक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रोल्स रॉयस ने साल 2018 के अंत में कलिनन लग्जरी एसयूवी को लॉन्च किया था और इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये रखी गई। भारत में बिकने वाली यह सबसे महंगी एसयूवी है और सबसे ज्यादा लग्जरी भी। कई लग्जरी फीचर्स से लैस यह एक समान रूप से सील केबिन के साथ भी आती है, जो इसके केबिन में रहने वालों के लिए पूरी तरह शांति बनाए रखता है। यह एक ऐसी शानदार एसयूवी है जो दुनिया में सबसे महंगी और शानदार एसयूवी में से एक है, तभी इसके खरीदार भी खुद सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। कुछ भारतीयों ने भी कलिनन को खरीदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत अंबानी

    अंबानी के गैराज में कई बेहतर और महंगी कारें मौजूद हैं। इन सभी कारों में से अंबानी के गैराज में लेटेस्ट एडिशन रोल्स रॉयस कलिनन है, जिसमें एक अलग ही पेंट जॉब शामिल है, विशेष रूप से हल्का ब्राउन शेड देखने को मिलता है।

    फोटो - विरेन पारिक

    हालांकि, अभी यह नहीं पता कि अंबानी की इस कार का इंटीरियर कस्टमाइज्ड है या नहीं। अनंत अंबानी को कुछ हफ्ते पहले ही एक वाहन के बेड़े में देखा गया था जिसके दौरान अंबानी परिवार के सदस्य इसमें पहली बार देखे गए।

    अजय देवगन

    बॉलीवुड सेलेब्रिटी अजय देवगन ज्यादा हार्डकोर ऑटो उत्साही नहीं है, लेकिन इनके गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर, मिनी कूपर, BMW Z4 और कई गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा इनके पास हाल ही में रोल्स रॉयस कलिनन भी शामिल हुई है जो कि काफी डार्क रंग में है। हालांकि, इस एक्टर को वाहन के साथ कहीं देखा नहीं गया, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक ब्रांड न्यू कलिनन का रजिस्ट्रेशन नंबर अजय देवगन के नाम है।

    रूबेन सिंह

    यूके के रूबेन सिंह गाड़ियों के सबसे ज्यादा दीवाने हैं और उनकी दीवानगी इसी में देखी गई कि उनके पास 20 रोल्स रॉयस मौजूद हैं। इनके गैराज में ऑटोमोटिव दुनिया के बड़े नाम जैसे बुगाटी वेयरॉन भी शामिल है। एक तरफ से गहना संग्रह कहा जाने वाला ये आदमी रोल्स रॉयस की फ्लीट में 3 रोल्स रॉयस फैंटम्स और 3 रोल्स रॉयस कलिनन का मालिक है। नाम ज्वेल्स कलेक्शन बिल्कुल नए रोल्स रॉयस के शानदार बीस्पोक रंगों से आता है। सभी कारें रूबी, एमरलैंड्स और सैफायर के रंग से प्ररित हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Toyota और Mahindra ने किया फैसला, गाड़ियों में नहीं करेंगे एक भी प्लास्टिक का इस्तेमाल

    Hero MotoCorp इस त्योहारी सीजन अपनी बाइक्स और स्कूटर पर दे रही है भारी डिस्काउंट